……सांसद, विधायक पांच साल के लिए है, तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो
undefined प्रतिनिधि, गुमला भरनो प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार लिंडा पर भजपा नेता प्रदीप शाही ने बकरी शेड की स्वीकृति दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है. बीडीओ पर लगे आरोप के बाद मामला गरम हो गया. बीडीओ व भरनो के भाजपा नेता आमने-सामने हो गये हैं. बीडीओ पर […]
undefined
प्रतिनिधि, गुमला
भरनो प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार लिंडा पर भजपा नेता प्रदीप शाही ने बकरी शेड की स्वीकृति दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है. बीडीओ पर लगे आरोप के बाद मामला गरम हो गया. बीडीओ व भरनो के भाजपा नेता आमने-सामने हो गये हैं. बीडीओ पर लग रहे आरोप के बचाव में मनरेगा एकाउंटेट सीताराम उरांव आगे आया तो भाजपा नेताओं ने उसे बरखास्त करने की मांग किया है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि एकाउंटेट ने सांसद व विधायक के खिलाफ गलत शब्द का उपयोग किया है. उसे अविलंब भरनो से हटाते हुए बरखास्त करने की मांग की गयी है. मामला इतना बढ़ गया कि एकाउंटेंट के साथ धक्का मुक्की की गयी. अंत में मामला बढ़ने पर बीडीओ ने पुलिस को बुलाकर प्रदीप शाही को गिरफ्तार करवाया. प्रदीप की गिरफ्तारी की सूचना पर काफी संख्या में भाजपा नेता ब्लॉक पहुंचे और हो हंगामा किया. भाजपाईयों ने ब्लॉक गेट भी बंद कर दिया.
इस प्रकार मामला बढ़ा
जानकारी के अनुसार बुढीपाठ निवासी प्रदीप शाही शनिवार को बीडीओ कार्यालय अपना बकरी पालन शेड स्वीकृत कराने के लिए बातचीत करने गये. जहां बीडीओ से प्रदीप शाही की बकझक हुई. बीडीओ ने पुलिस बुलाकर प्रदीप को गिरफतार करवा दिया. इसकी जानकारी भाजपाइयों को मिलने पर ब्लॉक परिसर पहुंचे. तब मनरेगा एकाउंटेट सीताराम उरांव ने बीडीओ का पक्ष लेते हुए प्रदीप की गलती बतायी. साथ ही सीताराम उरांव हल्ला गुल्ला करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से उलझ गये. एकाउंटेट ने कहा कि तुम लोगों का सांसद, विधायक पांच साल के लिए है. तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो. सीताराम उरांव के इस रवैये से भाजपा अध्यक्ष संतोष पंडा, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना शाही, युवा अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता सहित दर्जनों भाजपाई आक्रोशित हो गये. मामला थाना तक पहुंच गया. इधर भाजपा कार्यकर्ता बीडीओ राजेश कुमार लिंडा विरूद्ध मोरचा खोल दिया है.
पुलिस ने गेट का ताला तोड़ा
भाजपाईयों ने देर शाम प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वारा तालाबंदी कर दी. इसकी जानकारी थानेदार धर्मपाल कुमार को मिलने पर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर ताला को हथौड़ा से तोड़ डाला. इस संबंध में बीडीओ राजेश लिंडा ने कहा कि प्रदीप शाही द्वारा अभद्र पूर्ण व्यवहार किया गया है. इस संबंध में केस दर्ज कराया जायेगा. वहीं प्रदीप शाही ने कहा कि बकरी शेड के निर्माण के नाम पर पांच हजार रुपये घूस की मांग की थी. घूस देने से इंकार करने पर बीडीओ भड़क उठे.