नागपुर के व्यक्ति की रायडीह में संदिग्ध मौत
संदेहास्पद स्थिति में राम बंडाने का शव बरामद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है रायडीह : रायडीह थाना की पुलिस ने भलमंडा भालूमाड़ा पहाड़ से महाराष्ट्र नागपुर स्थित बजरंग नगर बौद्धवृक्ष निवासी 45 वर्षीय राम बंडाने का शव बरामद किया है. शव अर्धनग्न अवस्था में था. पुलिस ने […]
संदेहास्पद स्थिति में राम बंडाने का शव बरामद
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है
रायडीह : रायडीह थाना की पुलिस ने भलमंडा भालूमाड़ा पहाड़ से महाराष्ट्र नागपुर स्थित बजरंग नगर बौद्धवृक्ष निवासी 45 वर्षीय राम बंडाने का शव बरामद किया है. शव अर्धनग्न अवस्था में था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. राम बंडाने की मौत कैसे हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस के प्रथम अनुसंधान के अनुसार राम बंडाने को मिरगी बीमारी थी. बीमारी के कारण ही उसकी मौत हुई है.
मृतक के दोस्त सचिन कांडू ने बताया कि वह अपने दोस्त राम बंडाने के साथ 28 जून को नागपुर से देवघर जिला के लिए टेंपो से रवाना हुआ था. राम बंडाने देवघर के अरुण झा का सामान टेंपो में लोड कर छोड़ने जा रहा था. साथ में अरुण भी टेंपो पर था. रास्ते में राम बंडाने को दो बार मिरगी का दौरा पड़ा. रायडीह पहुंचने पर यहां अरुण व राम बंडाने के बीच बकझक हो गयी.
इसी दौरान टेंपो भी खराब हो गया. सचिन गुमला आ गया और टेंपो को बनाने के लिए दे दिया. इधर, अरुण झा दूसरी गाड़ी कर अपना सामान लेकर देवघर चला गया. साथ में सचिन भी देवघर गया, लेकिन राम बंडाने रायडीह में ही रूक गया. मंगलवार को जब सचिन लौटा, तो अपने दोस्त राम बंडाने को खोजने लगा. तभी पहाड़ में पुटका खोजने गयी महिलाओं ने शव देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी.