जांच में कई खामियां उजागर
पालकोट(गुमला) : पालकोट प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बघिमा का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इस कारण आये दिन यहां मामला बिगड़ रहा है. स्कूल के बिगड़ते माहौल व मिल रही शिकायत के बाद मंगलवार को डीसी श्रवण साय ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर जांच की. जांच टीम में […]
पालकोट(गुमला) : पालकोट प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बघिमा का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इस कारण आये दिन यहां मामला बिगड़ रहा है.
स्कूल के बिगड़ते माहौल व मिल रही शिकायत के बाद मंगलवार को डीसी श्रवण साय ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर जांच की. जांच टीम में जिला उपसमाहर्ता अंजना दास, कार्यपालक दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत, शशि नीलिमा डुंगडुंग, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो, बीडीओ पालकोट अमित बेसरा व बीइइओ राजकुमार सिंह शामिल थे. डीसी ने पूरी टीम के साथ जांच की. उपायुक्त के औचक निरीक्षण में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. कई अनियमितताओं को पकड़ा. औचक निरीक्षण में विद्यालय में छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, आगंतुक पंजी व स्टोर पंजी सहित अन्य पंजी की भी जांच की गयी.
सीसीटीवी ठीक मिला
डीसी के निरीक्षण में विद्यालय में कई खामियां उजागर हुई है. सर्वप्रथम उपायुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान उस झूठ का खुलासा किया, जिसमें बार-बार कहा जा रहा था कि विद्यालय का सीसीटीवी कैमरा खराब है. उपायुक्त के साथ मौके पर मौजूद बीडीओ पालकोट अमित बेसरा ने सीसीटीवी कैमरा को फंक्सन में लाया, तो कैमरा काम करने लगा. इससे यह बात सामने आयी कि सीसीटीवी कैमरा को जान बूझ कर बंद रखा गया था. ऊपर यह रिपोर्ट दी जा रही थी कि कैमरा खराब है. बिना किसी आदेश अथवा प्रबंध समिति की अनुशंसा अथवा अनुमोदन के एक-दो अवांछित लोगों के स्कूल में कार्य किये जाने का भी मामला प्रकाश में आया है.
महिला टीम ने भी जांच की
उपायुक्त श्रवण साय जब तक कस्तूरबा विद्यालय के कार्यालय में पंजी जांच व शिक्षकों से पूछताछ कर रहे थे, तब तक चार सदस्यीय वरीय महिला पदाधिकारियों की टीम कस्तूरबा विद्यालय की तमाम छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया. महिला पदाधिकारियों की टीम द्वारा विद्यालय के संचालन व्यवस्था, रसोई व्यवस्था व आवासीय व्यवस्था आदि का भी अवलोकन किया गया.