गरीबी के कारण बिरसाई ने आत्महत्या की : भूषण

झामुमो ने पीड़ित परिवार को एक क्विंटल चावल दिया गुमला : झामुमो जिलाध्यक्ष भूषण तिर्की मंगलवार को बड़काडीह गांव पहुंचे. उनके साथ रंजीत सिंह, सतीश प्रसाद व प्रखंड अध्यक्ष लालदेव भगत सहित कई नेता थे. श्री तिर्की सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और बिरसाई उरांव की आत्महत्या की जानकारी ली. झामुमो ने पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 10:56 AM
झामुमो ने पीड़ित परिवार को एक क्विंटल चावल दिया
गुमला : झामुमो जिलाध्यक्ष भूषण तिर्की मंगलवार को बड़काडीह गांव पहुंचे. उनके साथ रंजीत सिंह, सतीश प्रसाद व प्रखंड अध्यक्ष लालदेव भगत सहित कई नेता थे. श्री तिर्की सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और बिरसाई उरांव की आत्महत्या की जानकारी ली. झामुमो ने पीड़ित परिवार को एक क्विंटल चावल दिया. वहीं जिला प्रशासन से मृतक की बेटी गंदुरी कुमारी को सरकारी नौकरी देने, पत्नी सुकरो देवी को वृद्धावस्था पेंशन देने की मांग की.
श्री तिर्की ने कहा कि बिरसाई उरांव की आत्महत्या से झामुमो दुखी है. यह सब सरकार की लापरवाही है, जिसके कारण अन्नदाता किसान को आत्महत्या करनी पड़ रही है. सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है. बिरसाई उरांव ने गरीबी के कारण आत्महत्या की है, लेकिन प्रशासन मामले को दबाने में लगा है. श्री तिर्की ने कहा कि बिरसाई की मौत के बाद पत्नी व बेटी की परवरिश कौन करेगा, यह बड़ा सवाल है, इसलिए प्रशासन पीड़ित परिवार को सहयोग करें, नहीं तो झामुमो आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

Next Article

Exit mobile version