गुमला के 300 होनहार छात्र होंगे सम्मानित

अायोजन. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को, एसएस बालक हाई स्कूल में होगा कार्यक्रम गुमला : प्रभात खबर द्वारा 15 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एसएस बालक हाई स्कूल गुमला में किया गया है. विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:23 AM
अायोजन. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को, एसएस बालक हाई स्कूल में होगा कार्यक्रम
गुमला : प्रभात खबर द्वारा 15 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एसएस बालक हाई स्कूल गुमला में किया गया है. विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा व विशिष्ट अतिथि डीएसपी इंद्रमणि चौधरी होंगे. 15 जुलाई को सभी विद्यार्थी नौ बजे तक एसएस हाई स्कूल में पंजीयन करा लें. मार्कशीट व प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी लाना जरूरी है. कार्यक्रम दिन के 11 बजे से शुरू होगा. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7631038326, 9334197339, 9470978499 व 9431152109 पर संपर्क कर सकते हैं.
सम्मानित होने वाले
विद्यार्थियों के नाम
इंटर में स्कूलों में टॉप करने वाले विद्यार्थी
संत इग्नासियुस इंटर कला के टॉपर : अजीता बाड़ा, अंकित लकड़ा, अश्विन केरकेट्टा, धीरज कुमार महतो, अंकित कुजूर, विनोद टोप्पो, अमरता टोप्पो, सोनम कुमारी, सूरज कुमार दुबे व आशीष निशांत तिर्की हैं. संत इग्नासियुस गुमला के इंटर काॅमर्स में जाजीव वारसी, रोहित जेवियर एक्का, अजीत उरांव, आशीष बेक, सुरेश गोप, शिव कुमार महतो, साइंस में रविकांत वर्मा, रितिक ऋषभ, रंजन कुमार महतो, सपना रानी लकड़ा, अनु रानी प्रसाद हैं.
उर्सुलाइन कॉन्वेट बालिका इंटर हाई स्कूल गुमला के टॉपर : कला संकाय में अंजली कुमारी, अर्चना केरकेट्टा, अलमा खेस, सुनीता कुल्लू, निशि स्वाति मिंज, साइंस में मोहिनी नाग, काॅमर्स में पूर्णिमा भौमिक, अंशु कुमार जाजोदिया, रितिका गुप्ता, एसएस प्लस टू उवि के काॅमर्स में असिमा बाड़ा, देव कुमार सिंह, ऋषभ कुमार, स्मृति कुमारी, टिंकू राम, साइंस में युगांत कुमार, तमन्ना खातून, प्रज्ञा प्रिया, अर्पिता पांडेय, सरोज महतो हैं. संत पात्रिक इंटर कला के टॉपर : सलील टोप्पो, रूपेश बागे, गाब्रियल कुजूर, दीपिका कुमारी, आनंद तिर्की, जयदीप कुजूर, अजीत दोदराई, अंजनी लकड़ा, एडमिन कुजूर, फ्रेंकन एक्का, प्रवीण तिर्की व प्रेरणा कुजूर हैं. नेट्रोडैम विद्यालय के साइंस में ज्योति कुमारी, प्रतीक कुमार, दीपशिखा साहू, निखिल राज, सुधीर कुमार भगत हैं.
टेन सीजीपीए लाने वाले विद्यार्थियों के नाम
डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला टेन सीजीपीए : आस्था सिंह, आदित्य अमन गुप्ता, आकिफ एजाज, अनुराग कुमार, अतुल्य गुप्ता, आयुष अग्रवाल, दिव्या महतो, दिलकश महतो, हर्ष कुमार, खुशवंत कुमार, कुमार प्रीतम, माही कुमारी, मंजु किंदवार, मोहित कुमार महतो, प्रवीण प्रसाद साहू, प्रियांश कुमार, साक्षी कुमारी, समृद्धि शेखर, शशांक शांडिल्य, श्रेया कुमारी, सिद्धार्थ राज, सुगंधा कुमारी, वंशिका, वाणीश्री झा, यश राज, आर्यन राज, अपर्णा तिवारी, आकाश सूर्या, अलकेश राज, हिमांशु राज, महिमा चौधरी, मोहम्मद वशिर राशिद व निकेत कुमार हैं. केंद्रीय विद्यालय गुमला टेन सीजीपीए : पीयुष प्रियदर्शी, राय, सत्यप्रकाश बड़ाइक, रिया कुमारी, प्रदीप उरांव, खुशबू बाड़ा, इंदु मिंज, दीपक भगत, अंकित कुमार व खुश्बू प्रकाश सिंह हैं.
वेस्कॉर्ट पब्लिक स्कूल गुमला टेन सीजीपीए : कुमार आर्यन श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश उरांव, मेनका तिर्की, रितु राज उरांव, हर्ष राज, अनमोल कुमार साहू, अंकित कुमार सिंह व कविता कुमारी हैं. सरस्वती विद्या मंदिर गुमला टेन सीजीपीए : अंजली मेटे, दीक्षा कुमारी, गीता कुमारी, निशा कुमारी, काजल कुमारी, दीप्ति कुमारी, जूही शाहदेव, विवेक कुमार, अमन कुमार व धनंजय कुमार हैं.
स्कूलों में मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी
मैट्रिक में मॉडल स्कूल गुमला की रेखा कुमारी, जया कुमारी, नकुल कुमार महतो, सुलभा कुमारी व अमित कुमार लोहरा हैं. सरस्वती विद्या मंदिर उवि के मैट्रिक परीक्षा में धनंजय साहू, विवेक कुमार, दीप्ति सिंह, गीता कुमारी, जूही शाहदेव, काजल कुमारी, अमन कुमार सिंह, अंजली मेटे, दीक्षा कुमारी, निशा कुमारी हैं. मैट्रिक परीक्षा में लुथेरान उवि गुमला के मुन्ना कुमार साहू, जीवन टोप्पो, धर्मवीर गोप, रतिराम मिंज, सचेत किस्पोट्टा, कंचन किंडो, प्रियंका तिर्की, संध्या मिंज, सुषमा कुमारी, निशा टोप्पो, अनुप्रिया कुमारी, सोसन तिर्की, एसएस उवि गुमला के दीपक कुमार साहू, राजू टाना भगत, मो अफजल आलम, रामप्रवेश उरांव, भुवनेश्वर साहू हैं.
मैट्रिक परीक्षा में डॉन बास्को स्कूल गुमला के कंचन उरांव, आदर्श सारंगी, साक्षी कुमारी गुप्ता, अमरदीप कुल्लू, धीरज बाखला, आकाश कुमार, राजेंद्र तिर्की, शुभम भगत, प्राची कुमारी, मिली मोनिका मिंज हैं. मैट्रिक परीक्षा में उर्सुलाइन कॉन्वेट बालिका उवि की आफरीन सबा, आसना अंजुम, सुमन रहमान, सिम्पी कुमारी, आफरिन परवीन, साक्षी कुमारी, निधि कुमारी, मैट्रिक की परीक्षा में संत इग्नासियुस उवि के विक्की कुमार सोनी, अंशु कुमार साहू, अमित कुमार, तेलेस्फोर तिर्की, गौतम केरकेट्टा हैं.
मैट्रिक परीक्षा में संत अन्ना हाई स्कूल गुमला की संध्या इंदवार, उजाला कंडुलना, रोष रानी कुजूर, तारा टेटे, सरिता सोरेंग हैं. मैट्रिक परीक्षा में विद्या भारती स्कूल बिरसा नगर की सुकृति कुमारी, रीतिका उरांव, सुरजमुनी टोप्पो, प्रियंका कुजूर, रोशन उरांव हैं.
प्रखंड के टॉपर, जो सम्मानित होंगे
मैट्रिक में मॉडल स्कूल घाघरा के श्रीनाथ साहू, कस्तूरबा गांधी की साजिया परवीन, इंटर कला में कस्तूरबा घाघरा की सीमा कुमारी, आसिया परवीन, कॉमर्स में टाना भगत कॉलेज घाघरा की रिया कुमारी, +2 एसएस घाघरा की पलक कुमारी, रायडीह से मैट्रिक टॉपर निखत परवीन, अंजनी मिंज, बसिया कॉलज बसिया केदेवचरण बड़ाइक, दिलीप सिंह, सोनाली चौधरी, शिवम चौधरी, मैट्रिक में मयंक कंसारी, कन्नू प्रिया, कामडारा प्रखंड से पुष्पा कुमारी कला संकाय केजीबीवी, सोनम सुरभि मैट्रिक जीएम हाई स्कूल, बसंती कुमारी कुरकुरा हाई स्कूल, सुचिता बागे रामपूर हाई स्कूल, अजय सोरेंग रामपूर हाई स्कूल हैं. भरनो प्रखंड से सशिविमं के उत्तम कुमार साहू, जयंती कुमारी, अभिषेक साहू, निकिता सिंह, शिवानी कुमारी, मॉडल विद्यालय भरनो की अंकिता केसरी, करुणा रानी, आरजू नाज, अंकित कुमार, श्यामा कुमारी, इंटर कॉमर्स में नंदिता कुमारी हैं.
बिशुनपुर प्रखंड से मैट्रिक में सविता कुमारी, विनय मुंडा, इंटर में हरित भगत, अनिमा कुमारी, कस्तूरबा की मैट्रिक में जतरी कुमारी, जीवंती कुमारी, इंटर में चाल्टी कुमारी, शांति कुमारी, चैती कुमारी हैं. सिसई प्रखंड से मैट्रिक में शिवानी कुमारी, विनय साहू, कॉमर्स इंटर में रवि चीक बड़ाइक, पूजा कुमारी हैं.
आइएससीआइ में गुमला के टॉप टेन छात्र
कंचन उरांव, आदर्श सरांगी, साक्षी कुमारी गुप्ता, अमरदीप कुल्लू, धीरज बाखला, आकाश कुमार, राजेंद्र तिर्की, शुभम भगत, प्राची कुमारी, मिली मोनिका मिंज हैं.
काॅमर्स में जिला के टॉप टेन छात्र
सायमा फैयाज संत पात्रिक गुमला, होमा फैयाज संत पात्रिक गुमला, जाजिव वारसी संत इग्नासियुस गुमला, रिया कुमारी टाना भगत इंटर घाघरा, नंदिता प्रसाद प्लस टू हाई स्कूल भरनो, अंकित कुमार अग्रवाल केओ कॉलेज गुमला, रूही परवीन बीएनजे कॉलेज सिसई, नारायण साहू पंपापुर इंटर कॉलेज, अरनोल्ड टोप्पो केओ कॉलेज गुमला व रवि चीक बड़ाइक बीएनजे कॉलेज सिसई हैं.
साइंस में गुमला जिला के टॉप टेन छात्र
आशुतोष कुमार पंपापुर इंटर कॉलेज, रविकांत वर्मा संत इग्नासियुस गुमला, माधवी चंद्रा पंपापुर इंटर कॉलेज, ऋतिक रिषभ संत इग्नासियुस गुमला, सोनाली चौधरी बिरसा इंटर कॉलेज बसिया, राजन कुमार महतो संत इग्नासियुस गुमला, सपना रानी, लकड़ा संत इग्नासियुस गुमला, अनुरानी प्रसाद संत इग्नासियुस गुमला, राजू कुमार साहू संत इग्नासियुस गुमला, मंगलेश कुमार रंजन पंपापुर इंटर कॉलेज हैं.
आर्ट्स में गुमला जिला के टॉप टेन छात्र
सीमा कुमारी केजीबीवी घाघरा, आसिया परवीन केजीबीवी घाघरा, दिलीप सिंह बसिया इंटर कॉलेज, देवीचरण बड़ाइक बसिया इंटर कॉलेज, अजीता बाड़ा संत इग्नासियुस गुमला, अंजली कुमारी उर्सुलाइन कॉन्वेंट गुमला, किरांती कुमारी केजीबीवी घाघरा, अर्चना लकड़ा, डुमरी इंटर कॉलेज, सुरूचि कुमारी केजीबीवी घाघरा, साबियल टोप्पो पंपापुर इंटर कॉलेज, प्रियंका कुमारी केजीबीभी घाघरा हैं.
गुमला जिला के मैट्रिक के टॉप टेन छात्र
मयंक केसारी सविमं हाई स्कूल बसिया, रश्मि कुमारी जनता उवि नवाडीह डुमरी, संध्या इंदवार संत अन्ना उवि पुग्गू गुमला, उत्तम कुमार सविमं उवि भरनो, विवेक मिंज संत पात्रिक गुमला, संतोष साहू संत पात्रिक गुमला, अनुपमा सोरेंग संत पात्रिक गुमला, कुमारी कानु प्रिया सविमं उवि बसिया, फैजुल रजा संत पात्रिक गुमला व अंकिता केसरी मॉडल स्कूल भरनो हैं.
जेएनवी के साइंस व आर्टस के टॉप फाइव
साइंस में शशि कुमारी, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, एनामुल अंसारी व उमेश साहू हैं. आर्ट्स में नेहा कुजूर, संतोषी कुमारी, ज्योति कुमारी, मनोज बड़ाइक व राखी मिंज हैं.

Next Article

Exit mobile version