दीनदयाल की जन्म शताब्दी समारोह के लिए समिति गठित

गुमला : पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कमेटी की बैठक ज्योति संघ कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह मनाने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें संयोजक दामोदर केसरा, सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 11:29 AM
गुमला : पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कमेटी की बैठक ज्योति संघ कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह मनाने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें संयोजक दामोदर केसरा, सदस्य अनूपचंद्र अधिकारी, सत्यनारायण पटेल, मिशिर कुजूर, अब्दुल बारीक खान, अमरमणि उरांव, शकुंतला उरांव, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, शिवदयाल गोप, जगमोहन नायक, निर्मल कुमार को मनोनीत किया गया.
समिति द्वारा 23 जुलाई को नगर भवन गुमला में 11:30 बजे से संगोष्ठी आयोजित होगी. संगोष्ठी में मुख्य विषय वर्तमान राजनीति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रसांगिकता पर चर्चा होगी. कार्यक्रम में जिले के प्रोफेसर, चिकित्सक, इंजीनियर, अधिवक्ता, शिक्षक व प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव, भूपन साहू, यशवंत सिंह, संजय साहू, नीरज शर्मा, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, संतोष सिंह व कौशल किशोर सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version