व्यवसायी श्यामलाल हत्याकांड : छोटे बेटे के नाम कर दिया था जयदाद, बड़े बेटे ने बाप की करवा दी हत्या
!!दुर्जय पासवान, गुमला!! गुमला के ईट व पत्थर व्यवसायी श्यामलाल प्रसाद की हत्या उसके ही बड़े बेटे रूपेश लाल ने अपराधियों को पांच लाख रुपये सुपारी देकर करायी. इसका खुलासा शनिवार को गुमला एसपी चंदन कुमार झा ने प्रेस वार्ता में की. एसपी ने बताया कि श्यामलाल की हत्या में शामिल दो अपराधी प्रदीप गोप […]
!!दुर्जय पासवान, गुमला!!
गुमला के ईट व पत्थर व्यवसायी श्यामलाल प्रसाद की हत्या उसके ही बड़े बेटे रूपेश लाल ने अपराधियों को पांच लाख रुपये सुपारी देकर करायी. इसका खुलासा शनिवार को गुमला एसपी चंदन कुमार झा ने प्रेस वार्ता में की. एसपी ने बताया कि श्यामलाल की हत्या में शामिल दो अपराधी प्रदीप गोप उर्फ टिका व चेतन मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन्हीं दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद व्यवसायी की हत्या का कारण सामने आया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी, पिस्तौल, दो गोली, मोबाइल व अप्पाची मोटर साइकिल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि रूपेश लाल मृतक श्यामलाल का सबसे बड़ा बेटा है.
रूपेश ने करीबी रिश्तेदार की लड़की से शादी कर ली थी. इसके बाद श्यामलाल ने रूपेश को अपने जायदाद से बेदखल कर दिया और छोटे बेटे के नाम जायदाद कर दिया. इससे रूपेश अपने पिता से आक्रोशित था. उसने अपने पिता की हत्या करने की योजना बनायी. रूपेश ने अपराधी शंकर प्रधान व अनुज जायसवाल से संपर्क किया. इसके बाद शंकर व अनुज ने प्रदीप गोप, राजेश लोहरा व चेतन मिश्र से संपर्क कर श्यामलाल की हत्या की योजना बनायी. आठ जुलाई की सुबह को प्रदीप, चेतन व राजेश ने श्यामलाल की हत्या कर दी. एसपी ने कहा कि श्यामलाल की हत्या के बाद डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर पहले चेतन मिश्र उसके बाद प्रदीप को पकड़ा गया. उसका बेटा रूपेश अभी फरार है. पुलिस उसे खोज रही है.