आलू बीज की खेती कर रहे किसान

गुमला : गुमला व रायडीह प्रखंड के लगभग 250 किसान आलू बीज की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रहे हैं. एराउज गुमला द्वारा संपोषित लाइवलीहुड कार्यक्रम के तहत किसानों ने जुड़ कर बीज आलू का उत्पादन किया है. एराउज के निदेशक फादर थॉमस बरला की प्रेरणा से गुमला के 17 गांव और रायडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 2:53 AM

गुमला : गुमला व रायडीह प्रखंड के लगभग 250 किसान आलू बीज की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रहे हैं. एराउज गुमला द्वारा संपोषित लाइवलीहुड कार्यक्रम के तहत किसानों ने जुड़ कर बीज आलू का उत्पादन किया है. एराउज के निदेशक फादर थॉमस बरला की प्रेरणा से गुमला के 17 गांव और रायडीह प्रखंड के छह गांवों में कुल 242 किसान चार किस्म के कुफरी अशोक, कुफरी पुखराज, कुफरी कंचन व एलआर बीज आलू की खेती कर रहे हैं. उन्नत तकनीक को अपना कर प्रतिकूल मौसम में भी किसानों ने सफलतापूर्वक खेती कर आलू बीज का अच्छा उत्पादन किया. प्रति किसानों के आलू की उपज लगभग 10 क्विंटल है.

किसान बीज आलू का उत्पादन कर 10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक्री कर रहे हैं. बीज आलू का बेहतर उपज को देखते हुए गांव के अन्य किसान भी आलू बीज की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं. वहीं एराउज द्वारा गांव स्तर पर बीज आलू उत्पादन समूह के नाम से एक समूह का भी गठन किया गया है. समूह के माध्यम से नये किसानों का चयन, रुपये का लेन-देन एवं गांव के सभी किसानों को जोड़ने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. फिलहाल किसानों द्वारा उत्पादित आलू बीज का संधारण गोदाम में किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version