गुमला : एक साथ बैठकर हड़िया पी, फिर 60 वर्षीय वृद्धा से किया दुष्कर्म

गांव में पंचायत में नहीं सुलझा मामला, तो पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, गुमला डुमरी थाना क्षेत्र के कपास गुटरा गांव में वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी पहले महिला के साथ बैठकर हड़िया पी. इसके बाद अकेले पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 8:59 PM

गांव में पंचायत में नहीं सुलझा मामला, तो पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

प्रतिनिधि, गुमला

डुमरी थाना क्षेत्र के कपास गुटरा गांव में वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी पहले महिला के साथ बैठकर हड़िया पी. इसके बाद अकेले पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठायी गयी. लेकिन मामला नहीं सलटा तो पीड़िता ने रविवार को थाने में आकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

अनाबीरी गांव के सुरेश घांसी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी चक्रवती कुमार राम ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार बीते पांच जुलाई को कपास गुटरा गांव की 60 वर्षीय महिला वीरेंद्र मिंज के घर हड़िया पी रही थी.

तभी वहीं आनाबीरी गांव के सुरेश घांसी भी हड़िया पीने पहुंच गया. दोनों साथ में बैठकर हड़िया पीने लगे. इस दौरान घर मालिक वीरेंद्र मिंज अपनी पत्नी के साथ किसी काम से घर से निकलकर दूसरे जगह चले गये. घर पर महिला को अकेले पाकर सुरेश ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने कहा कि वह रोकते रही. लेकिन सुरेश जबरन रेप कर भाग गया. इसके बाद गांव में बैठक हुई. ताकि मामले को गांव में ही सलटा लिया जाये. लेकिन मामला नहीं सलटा तब पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version