गुमला जिले को 2018 में ओडीएफ बनाना है : डीसी
गुमला: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, गुमला द्वारा एराउज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. डीसी ने कहा कि जिले को वर्ष 2018 तक ओडीएफ घोषित करना है, जिसमें स्वच्छता कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान […]
गुमला: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, गुमला द्वारा एराउज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. डीसी ने कहा कि जिले को वर्ष 2018 तक ओडीएफ घोषित करना है, जिसमें स्वच्छता कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान होगा.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी लक्ष्य को पूरा कर स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान दें. शौचालय निर्माण के बाद लोगों को उसके उपयोग के लिए जागरूक करें. ऐसा देखा जा रहा है कि शौचालय तो बन गया है, लेकिन उसका उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं किया जा रहा है.
डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण में स्वच्छता कर्मियों का अहम योगदान हो सकता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी गांव-गांव जाकर लोगों को शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित करें. साथ ही शौचालय उपयोग के लिए भी जागरूक करें. श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपकी क्षमता को बढ़ाना है, ताकि शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. कार्यक्रम को नूर मोहम्मद व जय कुमार ने भी संबोधित किया. वहीं प्रशिक्षण में शामिल सभी को यह संकल्प दिलाया गया कि रक्षा बंधन के दिन वे अपनी बहनों को उपहार स्वरूप शौचालय निर्माण कर दें. इस अवसर पर जिला समन्वयक मनोज कुंवर, जय कुमार गुप्ता, विनय कुमार नाग, नवाज नूर, प्रवीण कुमार, सुबोध प्रसाद, जया सेन गुप्ता, नितीश कुमार व निशांत पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.