प्रभात खबर सम्मान समारोह: सफलता के लिए मेहनत व लगन जरूरी

सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल में बुधवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप एसडीओ जगबंधु महथा, संत जोंस स्कूल के प्राचार्य निखिल सिरिल लकड़ा, प्रो देवराज प्रसाद व जूनियर कैंब्रिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 12:00 PM
सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल में बुधवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप एसडीओ जगबंधु महथा, संत जोंस स्कूल के प्राचार्य निखिल सिरिल लकड़ा, प्रो देवराज प्रसाद व जूनियर कैंब्रिज स्कूल के निदेशक शीतल प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ने किया.

कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर सहित शिक्षा के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 110 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि प्रतिभाएं सभी में होती हैं, जरूरत है उन्हें निखारने की. सफलता के लिए कड़ी मेहनत व लगन की जरूरत पड़ती है. किस्मत ज्यादा मायने नहीं रखता. किस्मत भी उन्हीं का साथ देता है, जाे मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर का सम्मान समारोह सराहनीय है. अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करना महान काम है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें. साथ ही रुचि के अनुसार आगे की तैयारी करें. प्रतियोगिता से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

अभिभावकों की भूमिका अहम : एसडीओ
कार्यक्रम के दौरान एसडीओ जगबंधु महथा ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भूमिका अहम होती है. प्रतिभा सभी में छिपी होती है. प्रतिभा जाति, धर्म नहीं देखता है. प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. अभिभावक व गुरु बच्चों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करें. बच्चों को चरित्रवान एवं संस्कारी बनाने का प्रयास करें. साथ ही बच्चों को उनकी इच्छा के अनुसार आगे बढ़ने का मौका दें. महापुरुषों की जीवनी बतायें, ताकि उन्हें प्रेरणा मिल सके.
प्रतिभा की पूजा होनी चाहिए : प्रो देवराज
सिमडेगा कॉलेज के व्याख्याता प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि प्रतिभा की पूजा होनी चाहिए. जिस देश में प्रतिभा की पूजा होती है, वह देश निश्चित तौर आगे बढ़ता है. प्रेरणा विहीन व्यक्ति मृत समान है. जिस देश में शिक्षा अच्छी है, वह देश तरक्की की ओर अग्रसर है. जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने मुकुंद नायक, वैज्ञानिक सिद्धार्थ व असुंता लकड़ा जैसी प्रतिभाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि हमारा जिला प्रतिभा का धनी है. प्रतिभा को बरकरार रखने के लिए कठिन तपस्या की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version