सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल मैच में अंडर 17 वर्ग में रांची को हराया, विजेता टीम का गुमला में स्वागत
गुमला: रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल मैच के अंडर 17 वर्ग में गुमला की संत इग्नासियुस टीम ने रांची को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. शुक्रवार को विजेता टीम के गुमला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ियों को फूल माला से लाद दिया गया. सबसे पहले खिलाड़ियों का […]
गुमला: रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल मैच के अंडर 17 वर्ग में गुमला की संत इग्नासियुस टीम ने रांची को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. शुक्रवार को विजेता टीम के गुमला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ियों को फूल माला से लाद दिया गया. सबसे पहले खिलाड़ियों का सिसई प्रखंड में स्वागत किया गया. इसके बाद गुमला पहुंचने पर संत इग्नासियुस स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चों ने स्वागत किया. इस अवसर पर स्कूल परिसर में समारोह हुआ, जहां खिलाड़ियों की जीत पर बधाई दी गयी.
एचएम फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि खिलाड़ियों के अनुशासन व आत्मविश्वास से जीत मिली है. आप कोई भी काम करते हैं और उस काम के प्रति आप ईमानदारी बरतते हैं, तो जरूर उसमें सफलता मिलेगी. इग्नासियुस स्कूल के खिलाड़ियों ने गुमला जिला का प्रतिनिधित्व कर जीत दर्ज कर गुमला जिले का नाम रोशन किया है.
इंटर कॉलेज के एचएम फादर मनोहर खोया ने कहा कि आप जीत के असली हीरो व बधाई के पात्र हैं. मौके पर इंटर कॉलेज के एचएम फादर मनोहर खोया, फादर प्रफुल्ल एक्का, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर रविभूषण खेस, फादर विजय, फादर जॉन डुंगडुंग, अजीता लकड़ा, नीलम प्रकाश लकड़ा, केदारनाथ प्रसाद, नेम्हा कुजूर, पूनम टोप्पो, ताराशंकर मुखर्जी, मुकेश ठाकुर, निर्मल कुजूर, कोच मोहम्मद रिजवान, खेल संयोजक कृष्णा उरांव, भाजपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर, कौशल व पंकज साहू सहित कई लोग थे.
भाजयुमो ने बधाई दी : संत इग्नासियुस स्कूल गुमला के खिलाड़ियों की जीत पर भाजपा युवा मोरचा ने बधाई दी है. जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर ने कहा कि खिलाड़ियों ने मेहनज के बूते जीत दर्ज की है. बधाई देने वालों में अमित माहेश्वरी, विपिन सिंह, राजकिशोर साहू, संदीप प्रसाद, कृष्णा, जगदीप, संजय उरांव, संतोष सिंह, विकास, कौशल साहू, संजय साहू, संजय नायक, अशोक गुप्ता, सानू, वीरेंद्र साहू, राजेश साहू व प्रेम गोप सहित कई लोग शामिल हैं.