डीपीएम ने इन दोनों के खिलाफ डीसी व डीडीसी से लिखित शिकायत की थी. डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है. डीसी ने गुमला बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी को पत्र लिख कर दोनों पंचायत सेवक के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. निलंबन अवधि में सीताराम साहू का बिशुनपुर प्रखंड व शैलेश प्रसाद यादव का कामडारा प्रखंड कार्यालय निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में दोनों पंचायत सेवकों का जीवन निर्वहन भत्ता गुमला बीडीओ द्वारा देय होगा.
Advertisement
कार्रवाई: डीसी ने बीडीओ को दिया निर्देश, अभद्र व्यवहार करनेवाले, दो पंचायत सेवक निलंबित
गुमला: गुमला डीसी श्रवण साय ने करौंदी के पंचायत सेवक सीताराम साहू व फसिया टोटो के प्रभारी पंचायत सेवक शैलेश प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया है. इन दोनों पर महिला पदाधिकारी डीपीएम शशिकिरण मिंज से अभद्र व्यवहार करने, धमकी देने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है. डीपीएम ने इन दोनों के […]
गुमला: गुमला डीसी श्रवण साय ने करौंदी के पंचायत सेवक सीताराम साहू व फसिया टोटो के प्रभारी पंचायत सेवक शैलेश प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया है. इन दोनों पर महिला पदाधिकारी डीपीएम शशिकिरण मिंज से अभद्र व्यवहार करने, धमकी देने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है.
कैशबुक की हो रही थी जांच
डीसी ने कहा है कि 14वें वित्त आयोग की राशि के खर्च का कैशबुक की जांच डीपीएम कर रही थीं. इसी दौरान दोनों पंचायत सेवकों ने डीपीएम के साथ अभद्र व्यवहार किया. डीपीएम द्वारा शिकायत करने के बाद मामले की जांच करायी गयी. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद कार्रवाई की गयी है. इधर, दोनों पंचायत सेवकों ने डीसी व डीडीसी को ज्ञापन सौंप कर अपने ऊपर लगाये आरोप को बेबुनियाद बताया है. दोनों पंसे ने डीपीएम पर रिश्वत मांगने व रिश्वत नहीं देने पर फंसाने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement