13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साजिश के तहत हुई है इमरान की हत्या

डीसी व एसपी ने घटना का लिया जायजा, घटनास्थल की दोबारा हुई जांच, परिजनों ने कहा महिलाओं ने थाना का किया घेराव, भगत को सौंपने की मांग की सुरक्षा कारणों से शिवलाल भगत को डुमरी से गुमला लाया गया गुमला : बेलटोली गांव के सात वर्षीय इमरान की बलि की घटना को लेकर रविवार को […]

डीसी व एसपी ने घटना का लिया जायजा, घटनास्थल की दोबारा हुई जांच, परिजनों ने कहा
महिलाओं ने थाना का किया घेराव, भगत को सौंपने की मांग की
सुरक्षा कारणों से शिवलाल भगत को डुमरी से गुमला लाया गया
गुमला : बेलटोली गांव के सात वर्षीय इमरान की बलि की घटना को लेकर रविवार को दिनभर डुमरी प्रखंड का माहौल गरम रहा. साथ ही डुमरी प्रखंड बंद रहा.
लोगों ने स्वत: दुकानें बंद रखी. रविवार की सुबह को ग्रामीण एकजुट हुए. महिलाओं ने थाने का घेराव किया. पुलिस संरक्षण में रखे गये शिवलाल भगत को ग्रामीण अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे. महिलाओं ने थाना के बंद गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया. थाना प्रभारी चक्रवती कुमार राम ने महिलाओं को समझाकर थाना के गेट से हटाया. लोगों के आक्रोश के मद्देनजर शिवलाल को डुमरी से गुमला ले जाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने शिवलाल के घर की तलाशी ली. लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला. घर में शिवलाल की अपाहिज बेटी है. ग्रामीण घर व उसकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी न कर दें इसके लिए उसके घर के समीप चौकीदार तैनात किया गया है. गरम माहौल को देखते हुए एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत व एसडीओ केके राजहसं डुमरी कैंप कर रहे हैं.
परिजन व ग्रामीणों ने खोजी कुत्ता से जांच कराने की मांग की
इमरान की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी है. प्राथमिक अनुसंधान में कथित तौर पर ओझागुनी करने वाले शिवलाल भगत पर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. लेकिन परिजन अभी तक शिवलाल को आरोपी नहीं मान रहे हैं. सिर्फ उस पर शक कर रहे हैं. बल्कि वे लोग हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश बता रहे हैं. परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से खोजी कुत्ता से जांच कराने की मांग की है. फॉरेंसिक जांच से सही हत्यारों का पता चलेगा.
शांतिनगर कब्रिस्तान में हुआ अंतिम संस्कार
मृतक इमरान के पिता इम्तियाज आलम का घर गुमला शहर के आजाद बस्ती में है. इमरान की हत्या के बाद शव को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद परिजन शव को गुमला स्थित घर ले गये. यहां से जनाजा निकला. शांति नगर स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया. जनाजे की नमाज मौलाना चिरागी ने पढ़ी. इस दौरान काफी संख्या में गुमला के मुसलिम भाई व अंजुमन इसलामिया के लोग थे.
रविवार को पुलिस ने दोबारा कुएं के पास के जगहों की जांच की
शनिवार की शाम को कुएं से शव मिलने के बाद माहौल में अाक्रोश व तनाव भरा था. इस कारण पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर सकी. रविवार को पुन: पुलिस ने कुएं के पास की जगहों की जांच की. इस दौरान एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, एसडीओ केके राजहंस, बीडीओ गोपी उरांव, डुमरी थानेदार चक्रवती कुमार राम, चैनपुर थानेदार श्याम बिहारी मांझी व अन्य लोग वहां पर मौजूद थे. एसडीपीओ ने शिवलाल के घर की तलाशी भी की. पुलिस के अनुसार घर से कुछ नहीं मिला है.
डीसी व एसपी ने लिया हालात का जायजा
इमरान की तांत्रिक द्वारा बलि देने की सूचना पर डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा शनिवार की रात 12 बजे डुमरी प्रखंड पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली. अधिकारी करीब दो घंटे तक डुमरी में रुके. कई लोगों से पूछताछ की. प्रखंड के अधिकारियों से बात की. मामले की सही तरीके से जांच कर हत्यारों को पकड़ने का आदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें