सभी बच्चों को दवा खिलायें : उपायुक्त

गुमला : विश्व कृमि दिवस को सफल बनाने को लेकर सोमवार को गुमला के विकास भवन सभागार में जिला स्तर पर अधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. बैठक में बताया गया कि 10 अगस्त को विश्व कृमि दिवस के अवसर पर 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली (दवा) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 11:08 AM

गुमला : विश्व कृमि दिवस को सफल बनाने को लेकर सोमवार को गुमला के विकास भवन सभागार में जिला स्तर पर अधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. बैठक में बताया गया कि 10 अगस्त को विश्व कृमि दिवस के अवसर पर 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली (दवा) खिलानी है.

एक वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली (एक चम्मच पानी में आधी गोली घोल कर), एक वर्ष से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक-एक गोली (पानी में घोल कर) तथा तीन वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे-बच्चियों को एक-एक गोली खिलानी है. विश्व कृमि दिवस को सफल बनाने के लिए संबंधित विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. नोडल पदाधिकारी की देखरेख में ही जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के बच्चों को गोली खिलायी जायेगी.

उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलायें. इसके लिए जरूरी है कि 10 अगस्त को विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करायें. इसके अलावा शहर व गांव तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने विद्यालयों में अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने से पहले मध्याह्न भोजन पर भी बल दिया. कहा कि खाली पेट दवा नहीं खाया जाता है, इसलिए मध्याह्न भोजन के बाद दवा खिलायें. बैठक में उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारियों से कहा कि विश्व कृमि दिवस को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर भी बैठक कर तैयारी करें.

बैठक में मौजूद पदाधिकारी

बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जेपी सांगा, एसीएमओ डॉ आशा लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग से डीएसइ गनौरी मिस्त्री, सदर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सदर सीओ महेंद्र कुमार सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version