12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी: राउरकेला के एफसीआइ गोदाम से गेहूं लोड हुआ था, दो ट्रक गेहूं बेचनेवाले गिरफ्तार

गुमला: ओड़िशा से दो ट्रक सरकारी गेहूं लाकर गुमला शहर में बेच दिया गया था. दो ट्रक में 700 क्विंटल गेहूं था. यह गरीबों का अनाज था. इस मामले में ओड़िशा की पुलिस ने गुमला से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें जोराग गांव के चंद्रमोहन साहू, शांति नगर के दिनेश साहू, बलराम साहू, […]

गुमला: ओड़िशा से दो ट्रक सरकारी गेहूं लाकर गुमला शहर में बेच दिया गया था. दो ट्रक में 700 क्विंटल गेहूं था. यह गरीबों का अनाज था. इस मामले में ओड़िशा की पुलिस ने गुमला से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें जोराग गांव के चंद्रमोहन साहू, शांति नगर के दिनेश साहू, बलराम साहू, ट्रक चालक जीवन गंझू व कमलेश गंझू शामिल हैं. एक अन्य आरोपी घाघरा प्रखंड के कुलदीप साहू फरार है.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 50 बोरा व 50 किलो गेहूं बरामद किया है. गिरफ्तार सभी पांच आरोपियों को पुलिस अपने साथ ओड़िशा ले गयी. ओड़िशा के झारसुगड़ा थाना के एसआइ रवि शंकर ने बताया कि राउरकेला के वेदव्यास स्थित एफसीआइ गोदाम से दो ट्रक गेहूं लोड हुआ था. एक ट्रक में 360 व दूसरे ट्रक में 340 क्विंटल गेहूं था. चालक जीवन गंझू व कमलेश गंझू गेहूं को सरकारी गोदामों में पहुंचाने के बजाय गुमला लेकर आ गये और सिलम पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ी कर दी. इसके बाद दिनेश साहू से संपर्क किया. दिनेश ने चंद्रमोहन को गेहूं आने की सूचना दी.

चंद्रमोहन ने घाघरा के कुलदीप से संपर्क कर दोनों ट्रक गेहूं की कीमत पांच लाख 46 हजार रुपये लगायी. इसके बाद कुलदीप ने गेहूं को बेच दिया. गेहूं बेचने पर कुलदीप ने 40 हजार रुपये कमीशन लिया और पांच लाख छह हजार रुपये दिनेश साहू को दे दिया. दिनेश ने उक्त राशि को चंद्रमोहन को दिया.

एसआइ ने बताया कि ट्रक के साथ गेहूं गायब होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज हुई. इसके बाद पहले पुलिस ने चतरा से चालक जीवन व कमलेश को पकड़ा. पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया और सरकारी गेहूं बेचने के मामले का खुलासा हुआ. इधर, गुमला एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि झारसुगड़ा थाना की पुलिस आयी थी. इसमें गेहूं चोरी कर बेचने के मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है. आरोपियों को पकड़ने में गुमला पुलिस ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें