Advertisement
बारिश ने उजाड़े कई लोगों के आशियाने
गुमला : छह दिन तक लगातार बारिश (बुधवार तक) ने सदर प्रखंड गुमला की तेलगांव पंचायत में खूब तबाही मचायी. कई लोगों के घर ध्वस्त हो गये. अब उन्हें आशियाने की चिंता सता रही है. जिनके घर बारिश में ध्वस्त हो गये, वे दूसरों के घरों में शरण लेने को विवश हैं. तेलगांव पंचायत के […]
गुमला : छह दिन तक लगातार बारिश (बुधवार तक) ने सदर प्रखंड गुमला की तेलगांव पंचायत में खूब तबाही मचायी. कई लोगों के घर ध्वस्त हो गये. अब उन्हें आशियाने की चिंता सता रही है. जिनके घर बारिश में ध्वस्त हो गये, वे दूसरों के घरों में शरण लेने को विवश हैं. तेलगांव पंचायत के खास तेलगांव में नौ घरों की दीवारें बारिश में भरभरा कर गिर गयी. घर धंसने के कारण कई परिवार के लोग मामूली रूप से चोटिल भी हुए हैं. वहीं घर में रखे खाने-पीने और कई उपयोगी सामान भी बरबाद हो गये. भुक्तभोगियों ने प्रशासन से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.
नौ का घर धंसा, कई धंसने के कगार पर
गांव के सुलोचना देवी, अंतु साहू, दया बड़ाइक, लोहरन पहान, चांदनी देवी, दोमिन देवी, प्रसाद साहू, सोमा उरांव व छोटे लोहरा के घर की दीवार धंस गयी है. सभी भुक्तभाेगी अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे. घर धंसने के कारण उनके समक्ष बड़ी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
कई लोग प्लास्टिक बांध कर घर के सामान को बारिश से बचाने की कोशिश में हैं. वहीं बिगु बड़ाइक, हरिचरण बड़ाइक सहित दर्जन भर ग्रामीणों के घर धंसने के कगार पर हैं. जिन लोगों का घर धंस चुका है, वे अपने रिश्तेदारों अथवा पड़ोसियों के यहां शरण लिये हुए हैं. तेलगांव पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने कहा कि जिन ग्रामीणों का घर धंसा है, वे गरीब परिवार से हैं. मिट्टी के बने घर में रहते थे. बारिश ने घर से बेघर कर दिया. प्रशासन को इन ग्रामीणों की मदद करने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement