बारिश से प्रभावित परिवारों के बीच मुआवजा वितरित

गुमला : बारिश में सदर प्रखंड गुमला में जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके बीच आपदा प्रबंधन के तहत शुक्रवार को मुआवजा राशि का वितरण किया गया. चेक के माध्यम से प्रत्येक पीड़ित को 3200-3200 रुपये दिये गये. ज्ञात हो कि गुमला में चार-पांच दिनों की बारिश में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 10:21 AM
गुमला : बारिश में सदर प्रखंड गुमला में जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके बीच आपदा प्रबंधन के तहत शुक्रवार को मुआवजा राशि का वितरण किया गया. चेक के माध्यम से प्रत्येक पीड़ित को 3200-3200 रुपये दिये गये. ज्ञात हो कि गुमला में चार-पांच दिनों की बारिश में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. प्रभावित परिवार दूसरे के घरों में शरण लिये हुए है. उपायुक्त श्रवण साय के निर्देश पर प्रखंड व अंचल प्रशासन ने सदर प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण करने के बाद क्षतिग्रस्त घरों की सूची तैयार की.

प्रशासनिक सूची के अनुसार, सदर प्रखंड में गत 27 जुलाई तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 22 लोगों को चिह्नित किया गया. इन चिह्नित लोगों को शुक्रवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में एसी आलोक शिकारी कच्छप, सीओ महेंद्र कुमार, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष निर्मल कुमार व मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से मुआवजा राशि दी.

सीओ ने बताया कि गत 27 जुलाई तक क्षतिग्रस्त घरों के अलावा 28 जुलाई को भी क्षतिग्रस्त घरों के 15 लोगों ने आवेदन दिया है. उन लोगों को भी मुआवजा दिया जायेगा. वहीं गाय-बैल के मरने के संबंध में बताया कि अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा राशि दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version