दो बार शादी की तिथि तय हुई, लेकिन नहीं आयी बारात
गुमला : शादी का प्रलोभन देकर एक युवती के साथ शिवदयाल उरांव ने यौन शोषण किया. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. दबाव देने पर शिवदयाल उरांव शादी के लिए तैयार हुआ. दो बार शादी की तिथि तय हुई मगर लकड़ा पक्ष वाले बारात लेकर नहीं आये. यह मामला भरनो थाना स्थित बरंदा का […]
गुमला : शादी का प्रलोभन देकर एक युवती के साथ शिवदयाल उरांव ने यौन शोषण किया. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया.
दबाव देने पर शिवदयाल उरांव शादी के लिए तैयार हुआ. दो बार शादी की तिथि तय हुई मगर लकड़ा पक्ष वाले बारात लेकर नहीं आये. यह मामला भरनो थाना स्थित बरंदा का है.
इस संबंध में पीड़िता ने गुमला महिला थाना में एक मामला दर्ज करायी है. पीड़िता ने कहा है कि तीन माह पूर्व लोहरदगा जिला के सेन्हा निवासी शिवदयाल उरांव अपने दोस्त सतीश उरांव के घर आया था. वहां पर युवती से परिचय हुआ.
युवक ने कहा कि हम सीआरपीएफ में काम करते हैं. तुम मेरे साथ चलो हम शादी कर लेंगे. इस पर वह अपने पिता को बोल कर युवक के साथ चली गयी. इसके बाद शिवदयाल ने शौन शोषण किया और उसे घर पहुंचा दिया.
इसके बाद शादी की तिथि 13 मई को तय हुई. लकड़ी पक्ष वाले ने कार्ड आदि छपवा कर बांट दिये. इसी बीच लड़के पक्ष वालों ने कहा कि दहेज के रूप में दो लाख रुपया दो तब शादी करेंगे. शादी की तिथि को बारात नहीं आयी. इसके बाद गुमला के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.