गुमला : फुटबॉल मैच के दौरान टेंट पर गिरी बिजली, खिलाडि़यों समेत 30 लोग घायल
– घायल बच्चों को गोबर में तोपा. दुर्जय पासवान, गुमला छत्तीसगढ़ राज्य से सटे रायडीह प्रखंड के कोंडरा कसीरा गांव के खेल मैदान में फुटबॉल मैच के दौरान सोमवार को चार बजे टेंट पर वज्रपात हो गया. इससे टेंट में छुपकर खड़े 25 से 30 लोग घायल हो गये. घायलों में ग्रामीणों के साथ खिलाड़ी […]
– घायल बच्चों को गोबर में तोपा.
दुर्जय पासवान, गुमला
छत्तीसगढ़ राज्य से सटे रायडीह प्रखंड के कोंडरा कसीरा गांव के खेल मैदान में फुटबॉल मैच के दौरान सोमवार को चार बजे टेंट पर वज्रपात हो गया. इससे टेंट में छुपकर खड़े 25 से 30 लोग घायल हो गये. घायलों में ग्रामीणों के साथ खिलाड़ी व बच्चे भी शामिल हैं. 14-15 बच्चों की स्थिति नाजुक है. सभी बच्चों को गांव में ही गोबर में तोप दिया गया है.
एक खिलाड़ी पतराटोली निवासी हेमनारायण साय को रायडीह अस्पताल में भरती कराया गया है. हेमनारायण ने बताया कि मैच के दौरान जोरदार बारिश होने लगी. अतिरिक्त खिलाड़ी, गांव के कुछ लोग व बच्चे टेंट में पानी से बचते हुए मैच देख रहे थे. तभी टेंट पर ही वज्रपात हो गया. टेंट में बच रहे सभी लोग वज्रपात की चपेट में आ गये और गिर गये. बच्चे बेहोश हो गये. अफरा तफरी मच गयी.
गांव के लोग जुटे और घायलों को गोबर में तोप दिया. गांव से रायडीह अस्पताल की दूरी अधिक है. इस कारण लोग देर रात तक घायलों को अस्पताल नहीं ला सके. इधर, घटना की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायलों को अस्पताल लाने के लिए एक एंबुलेंस गांव भेजा गया.
सैंकड़ों लोग मैच देख रहे थे
मैच युवा संघ द्वारा आयोजित था. सोमवार को फाइनल मुकाबला पतराटोली व कसीरा के बीच हुआ रहा था. मैच देखने सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन अचानक बारिश होने के कारण 35-40 लोग टेंट में बचने लगे. अन्य लोग पेड़ व दूसरे स्थानों पर खड़े होकर मैच देख रहे थे. तभी टेंट में वज्रपात हुआ. जिससे 25-30 लोगों के घायल हो गये.
बैरागी उरांव, पूर्व विधायक, चैनपुर ने कहा कि कसीरा गांव में फुटबॉल मैच हो रहा था. इसी दौरान वज्रपात हुआ. 14-15 बच्चे घायल हैं. सभी का गांव में इलाज हो रहा है. रायडीह से डॉक्टर भेजने के लिए अधिकारियों को फोन किया है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र ने कहा कि वज्रपात से घायल हेमनारायण का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिली है कि और लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस कसीरा गांव भेजा गया है.