जेएसएलपीएस द्वारा आठ प्रखंडों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि महिला मंडल व सखी मंडल को जागरूक करें. जिला व प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. वहीं कार्यशाला में अच्छे कार्य करने वाली महिलाओं का चयन कर वक्ता के रूप में उन्हें आगे लायें. समीक्षा के क्रम में एसएचजी ग्रुप के कम खाते खोले जाने की स्थिति पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी और कहा कि अविलंब सभी एसएचजी ग्रुप का शत-प्रतिशत बैंक खाता खोलें. जिला परियोजना प्रबंधक जेटीडीएस तथा डीपीएम जेएसएलपीएस ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया कुरडेग के मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह द्वारा खाता खोलने में रूचि नहीं ली जा रही है. बार-बार कहने के बावजूूद काफी धीमी गति से बैंक खाता खोला जा रहा है.
इस स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने एलडीएम को संबंधित शाखा के प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश देने की बात कही. कार्य में सुधार नहीं होने पर जोनल मैनेजर एवं राज्य सरकार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित करने को कहा. बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.