तपकरा पंचायत में हाथियों का उत्पात, पांच घर किये ध्वस्त

पालकोट: प्रखंड के तपकारा पंचायत के देवगांव बड़काटोली गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने देवगांव के बेंजामिन तिर्की के घर को ध्वस्त कर घर में रखा 20 क्विंटल धान व 50 किलो उरद चट कर गया. घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया. बेंजामिन की आठ मुर्गियां दीवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 1:28 PM

पालकोट: प्रखंड के तपकारा पंचायत के देवगांव बड़काटोली गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने देवगांव के बेंजामिन तिर्की के घर को ध्वस्त कर घर में रखा 20 क्विंटल धान व 50 किलो उरद चट कर गया. घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया. बेंजामिन की आठ मुर्गियां दीवार गिरने से दब कर मर गयी.

देवगांव में उत्पात मचाने के बाद हाथी तपकारा रेवडा गांव पहुंचे. वहां मोना बिलुंग का घर ध्वस्त कर 50 किलो चावल चट कर गया. हाथियों ने नाथपुर कोनकेल गांव निवासी सुलेमान केरकेट्टा, अलाहर केरकेट्टा व सहशील टेटे के घरों को भी ध्वस्त किया. हाथियों ने सहशील टेटे के घर को ध्वस्त कर एक क्विंटल धान खा गये, जबकि घर ध्वस्त होने से सहशील की छह मुर्गियां मर गयी. उपरोक्त लोगों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version