17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का एक ऐसा गांव, जहां रहस्यमय ढंग से मर रहे लोग

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : झारखंड राज्य के अंतिम छोर में एक ऐसा गांव है, जहां लोग रहस्यमय ढंग से लोग मर रहे हैं. यह गांव गुमला जिला के रायडीह प्रखंड स्थित सिकोई है. सिकोई गांव में हर तीन चार दिन में एक व्यक्ति मर रहा है. 12 दिन में तीन लोग मर चुके […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : झारखंड राज्य के अंतिम छोर में एक ऐसा गांव है, जहां लोग रहस्यमय ढंग से लोग मर रहे हैं. यह गांव गुमला जिला के रायडीह प्रखंड स्थित सिकोई है. सिकोई गांव में हर तीन चार दिन में एक व्यक्ति मर रहा है.

12 दिन में तीन लोग मर चुके हैं. तीन लोगों की मौत से गांव के लोग दहशत में हैं. सूचना है कि कुछ लोग गांव छोड़ने की तैयारी में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के किशोर लकड़ा (40), सुनील खाखा (35) और अजय खाखा (19) की मौत एक ही तरीके से हुई है. ग्रामीणो ने कहा मृतकों को पहले बांह के नीचे व छाती के बगल मे एक जख्म हुआ और दो दिन के बाद रात में बुखार. इसके बाद मौत हो गयी.

एक के बाद एक व्यक्ति की मृत्यु से ग्रामीण सहमे हुए हैं. इधर, गांव में तीन लोगों की मौत की सूचना पर प्रखंड प्रमुख इस्माईल कुजूर और बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह गांव पहुंचे. लोगों से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर इलाज कराने की सलाह दी है. बीडीओ ने रायडीह समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र को सिकोई गांव की घटना की जानकारी दिया.

डॉक्टर से गांव में कैंप करने के लिए कहा है. ग्रामीणो ने यह भी बताया की गांव में चार बैल की भी मृत्यु अचानक हो गयी है. कुछ भी पता नहीं चल रहा है कि मौत कैसे हो रही है. गांव वालों के अनुसार अंतोनी खाखा, अगुस्टीन खाखा एंव अर्पण कुजूर का बैल मरा है.

और इसे भी पढ़ें…लातेहार में टीपीसी उग्रवादियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें