देश की आजादी में कांग्रेस की भूमिका अहम : राजनील
गुमला : जिला युवा कांग्रेस कमेटी गुमला ने स्वतंत्रता दिवस अलग अंदाज में मनाया. कमेटी के युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ शहर में तिरंगा यात्रा निकाली और कांग्रेस भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं में देशप्रेम का जोश भरा. तिरंगा यात्रा शहर के शहीद चौक (टावर चौक) से शुरू हुई, जो मेन […]
गुमला : जिला युवा कांग्रेस कमेटी गुमला ने स्वतंत्रता दिवस अलग अंदाज में मनाया. कमेटी के युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ शहर में तिरंगा यात्रा निकाली और कांग्रेस भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं में देशप्रेम का जोश भरा. तिरंगा यात्रा शहर के शहीद चौक (टावर चौक) से शुरू हुई, जो मेन रोड, जशपुर रोड, श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पथ, एसएस हाई स्कूल पथ होते हुए कांग्रेस भवन पहुंच कर संपन्न हुई.
कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि आज हम सभी देश की आजादी का 71वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. देश की आजादी में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है. कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गयी. कितने ही वीरों ने अपनी जान दे दी, तब कहीं जाकर हमें आजादी मिली. मौके पर शिवकुमार भगत, रमेश कुमार चीनी, दीपक विश्वकर्मा, कृष्णा लोहरा, रफी अली, सीता देवी, शाहजहां अंसारी, मोहम्मद इसराफिल, माणिकचंद साहू, अकील रहमान, मुरली मनोहर प्रसाद व अमृता भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.