घटना: विक्षिप्त महिला घूमती हुई गुमला के फोरी गांव पहुंच गयी, चोटी काटने के शक पर पिटाई
गुमला: गुमला शहर से 20 किमी दूर फोरी गांव में बाल काटने के शक में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला की जम कर पिटाई कर दी. महिला थैला लेकर चल रही थी. ग्रामीणों को लगा कि यह बाल काटने वाली महिला है, इसलिए लोगों ने महिला को घेर लिया और पिटाई कर दी. कुछ लोगों […]
गुमला: गुमला शहर से 20 किमी दूर फोरी गांव में बाल काटने के शक में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला की जम कर पिटाई कर दी. महिला थैला लेकर चल रही थी. ग्रामीणों को लगा कि यह बाल काटने वाली महिला है, इसलिए लोगों ने महिला को घेर लिया और पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने इसकी सूचना गुमला पुलिस को दी.
पुलिस गांव पहुंची और महिला को भीड़ से बचाया. अभी महिला को अरमइ स्थित महिला आश्रम में रखा गया है. पुलिस के अनुसार, महिला विक्षिप्त है. वह गलती से फोरी गांव पहुंच गयी थी. महिला के थैला की तलाशी ली गयी. थैला में कपड़ा, प्लास्टिक व डब्बा मिला. बाल काटने का औजार नहीं मिला है.
बाल काट कर फेंका हुआ मिला था :दो दिन पहले गुमला शहर के शांति नगर में किसी महिला का बाल काट कर फेंका हुआ था. इसपर लोगों ने अफवाह फैला दी कि शांति नगर में बाल काटने वाले लोग घुस आये हैं. लेकिन जो बाल कटा हुआ मिला है, वह किस महिला का है, कोई बताने के लिए आगे नहीं आया. शहर के कई स्थानों पर इस प्रकार की अफवाह उड़ायी जा रही है. सोसो में भी बाल काटने वाले लोगों के घुसने की अफवाह उड़ायी गयी.
अफवाह में पिटाई हुई : सिकंदर
जिला बीस सूत्री सदस्य सिकंदर मांझी ने बताया कि एक महिला फोरी गांव में घूम रही थी. लोगों को लगा कि वह बाल काटने वाली महिला है. लोगों ने घेर कर उसकी पिटाई कर दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है.
महिला विक्षिप्त है : थानेदार
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि फोरी गांव से भीड़ से छुड़ायी गयी महिला विक्षिप्त है. वह बाल काटने वाली महिला नहीं है. अफवाह पर लोगों ने उसे घेरा था. महिला को अरमई आश्रम में रखा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि कई जगह से बाल काटने की अफवाह उड़ रही है. पुलिस ने जांच की है.