छह मजदूरों को मिला बेरोजगारी भत्ता
बसिया. इटाम पंचायत के छह मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मांगने के 15 दिन के अंदर काम मुहैया नहीं के कारण बेरोजगारी भत्ता दिया गया. जानकारी के अनुसार, आठ मई 2017 को आठ मजदूरों ने मनरेगा के तहत काम की मांग की थी, जिसे 15 दिन के अंदर काम मुहैया नहीं कराया गया. जब […]
बसिया. इटाम पंचायत के छह मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मांगने के 15 दिन के अंदर काम मुहैया नहीं के कारण बेरोजगारी भत्ता दिया गया. जानकारी के अनुसार, आठ मई 2017 को आठ मजदूरों ने मनरेगा के तहत काम की मांग की थी, जिसे 15 दिन के अंदर काम मुहैया नहीं कराया गया. जब मामला सामने आया, तो मजदूरों ने महिला विकास मंडल के माध्यम से 29 मई को बेरोजगारी भत्ता की प्रखंड प्रशासन से मांग की.
तीन माह बीत गये व काम नहीं मिला. जिस कारण छह मजदूरों को 7812 रुपया मुखिया द्वारा दिया गया. वहीं आर्या पंचायत में भी 10 मजदूरों ने फरवरी में काम के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आज तक उन्हें काम नहीं मिला है. मौके पर मुखिया जीवन मसीह, पुष्कर झा, चंद्रशेखर कुमार, कृष्ण गोप व सुमन मगहिया सहित मजदूर मौजूद थे.