कड़िया मुंडा सिमडेगा पहुंचे, बैठक की

कड़िया मुंडा सिमडेगा पहुंचे, बैठक की फोटोफाइल:22एसआइएम:16-बैठक करते सांसद कडि़या मुंडा व कार्यकर्तासिमडेगा. सांसद कड़िया मुंडा मंगलवार की शाम करीब सात बजे सिमडेगा पहुंचे. स्थानीय परिसदन भवन में जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर एसडीओ जगबंधु महथा एवं डीआरडीए के निदेशक पूर्णचंद्र कुंकल से आवश्यक जानकारी ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 12:00 AM

कड़िया मुंडा सिमडेगा पहुंचे, बैठक की फोटोफाइल:22एसआइएम:16-बैठक करते सांसद कडि़या मुंडा व कार्यकर्तासिमडेगा. सांसद कड़िया मुंडा मंगलवार की शाम करीब सात बजे सिमडेगा पहुंचे. स्थानीय परिसदन भवन में जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर एसडीओ जगबंधु महथा एवं डीआरडीए के निदेशक पूर्णचंद्र कुंकल से आवश्यक जानकारी ली. श्री मुंडा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी संगठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, लक्ष्मण बड़ाइक, दीपक पुरी,अनूप प्रसाद, संजय शर्मा, कृष्णा राय कोटवार, सुरेंद्र प्रसाद, मुनु साहू, टीपी सिंह, मोहन साहू, संजय सिंह, नवीन सिंह, संजय केवट, सुजन मुंडा व शंकर सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.