हाई स्कूलों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा, 15 तक बेंच-डेस्क की खरीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश

गुमला: डीइओ जयंत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में राजकीय व राजकीयकृत हाई स्कूल के एचएम की बैठक हुई. बैठक में डीइओ ने हाई स्कूलों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से स्कूलों में हो रहे निर्माण कार्य, स्कूलों में वर्ग कक्ष की उपलब्धता, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 11:40 AM

गुमला: डीइओ जयंत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में राजकीय व राजकीयकृत हाई स्कूल के एचएम की बैठक हुई. बैठक में डीइओ ने हाई स्कूलों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से स्कूलों में हो रहे निर्माण कार्य, स्कूलों में वर्ग कक्ष की उपलब्धता, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा की समीक्षा की गयी. एसएस हाई स्कूल घाघरा की एचएम प्रभा कुमारी, लिपिक अमर उरांव व जैरागी हाई स्कूल के एचएम के बैठक में गायब रहने के मामले को लेकर डीइओ ने अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी.

बैठक में 15 सितंबर तक सभी हाई स्कूलों में बेंच-डेस्क की खरीदारी सुनिश्चित करने और बच्चों के आधार सीडिंग के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

वहीं हाई स्कूलों में बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के लिए चिह्नित स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के तहत कंप्यूटर, स्वास्थ्य केयर, सिक्यूरिटी, मत्स्य पालन व कृषि संबंधी शिक्षा बेहतर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. बैठक में हाई स्कूलों में एक सप्ताह में एक विषय की जांच परीक्षा लेने, मासिक जांच परीक्षा आदि का निर्देश दिया. विज्ञान विषय की शिक्षा के लिए प्रयोगशाला को बेहतर बनाने व व्यावहारिक शिक्षा देने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version