भाजपा का सिसई विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर, स्पीकर ने कहा सम्मान देने से कार्यकर्ता होते हैं समर्पित

सिसई: भाजपा का दो दिनी सिसई विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता समर्पित होते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देती है. लेकिन संगठन सर्वपरी है. कार्यकर्ता मजबूत होंगे, तो संगठन मजबूत होगा. दो दिनी प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा भरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 12:58 PM

सिसई: भाजपा का दो दिनी सिसई विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता समर्पित होते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देती है. लेकिन संगठन सर्वपरी है. कार्यकर्ता मजबूत होंगे, तो संगठन मजबूत होगा. दो दिनी प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा भरा गया है.

अपने-अपने गांव व क्षेत्र में विकास के प्रति समर्पित होकर जनता के बीच योजनाओं व सरकारी कार्यों को दिशा-दशा देने का काम करेंगे. 31 दिसंबर 2018 तक जरूरत के अनुसार हर गांव में विवेकाधीन कोष से विकास कार्य होगा.

मौके पर हरिओम सुधांशु, प्रशिक्षक बापी मुखर्जी, जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, अवधेश प्रताप शाहदेव, रवींद्र साहू, ईश्वर महतो, लक्ष्मीनारायण यादव, बसंत यादव, संतोष पंडा, मनोज वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.