कलीसिया को संगठित होकर मजबूत करें

गुमला : संत मोनिका के महापर्व पर महिला काथलिक संघ गुमला के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय संत पात्रिक हॉफमैन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई छात्रावास व गांवों के लोगों ने मनमोहक धार्मिक नृत्य,गीत व झांकी प्रस्तुत किया. करमटोली व शांतिनगर ने धार्मिक नृत्य तथा दाउदनगर, नदीटोली, प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 12:58 PM
गुमला : संत मोनिका के महापर्व पर महिला काथलिक संघ गुमला के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय संत पात्रिक हॉफमैन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई छात्रावास व गांवों के लोगों ने मनमोहक धार्मिक नृत्य,गीत व झांकी प्रस्तुत किया.

करमटोली व शांतिनगर ने धार्मिक नृत्य तथा दाउदनगर, नदीटोली, प्रभात नगर ने झांकी प्रस्तुत किया. इसके अलावा रश्मिनगर, उत्तरी डुंबरटोली, दुंदुरिया, तर्री आनंद नगर, सरनाटोली, बिरसा नगर, दक्षिणी डुंबरटोली, तेलगांव, बरिसा आदि के लोगों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इससे पूर्व अतिथियों ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलन व संत मोनिका की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर मुख्य अतिथि बिशप पौल लकड़ा ने काथलिक सभा और महिला संघ के लगातार उन्नति की शुभकामना देते हुए संगठित होकर कलीसिया को मजबूत करने की अपील की. बिशप ने कहा कि हर बाधाओं से जूझ कर आगे बढ़ने वाले सफल होते हैं.

आप लोगों के समक्ष भी कई प्रकार की बाधाएं आयेंगी. लेकिन सभी बाधाओं को पार कर कलीसिया को सेवा दें. महिला काथलिक संघ की संचालिका सिस्टर मेरी डांग ने कहा कि महिला काथलिक संघ कलीसिया की सेवा के लिए बना है.

जो ईश्वर के प्रेम और शांति के बताये मार्ग पर चलते हुए कलीसिया को अपनी सेवा दे रहीं हैं. इस अवसर पर विकर जेनरल फादर सीप्रियन, पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, फादर रंजीत, फादर अमृत, सिस्टर हिलारिया, सिस्टर अजीता, सिस्टर निर्मला, धर्मप्रांतीय सचिव इरेनियुस मिंज, धर्माप्रांतीय सभानेत्री फ्लोरा मिंज, जयंती तिर्की, रजनी पुष्पा तर्की, लीली कल्याणी मिंज, इरीना मिंज, विव्यानी लकड़ा, सेत कुमार एक्का, त्योफिल खलखो, त्योफिल बिलुंग, जेवियर एक्का, पात्रिक कुजूर, प्रेम एक्का, थियोदोर खलखो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version