लापरवाही : रातभर डॉक्टर झांकने तक नहीं आये, सुबह ब्लड लेकर आया पिता तो मिली बच्चे की लाश
दुर्जय पासवान, गुमला गुमला सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक बच्चे की और मौत हो गयी. इस एक महीने में अस्पताल की लापरवाही से सात बच्चों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को सिसई प्रखंड के बरगांव निवासी सुरेश महली व सावित्री देवी का छह वर्षीय पुत्र राजदेव महली की मौत हुई. राजदेव […]
दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक बच्चे की और मौत हो गयी. इस एक महीने में अस्पताल की लापरवाही से सात बच्चों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को सिसई प्रखंड के बरगांव निवासी सुरेश महली व सावित्री देवी का छह वर्षीय पुत्र राजदेव महली की मौत हुई. राजदेव 14 दिनों से बीमार था.
ये भी पढ़ें… बच्चों की मौत में डुमरिया सबसे आगे, मुसाबनी दूसरे नंबर पर
सुरेश ने बताया कि सोमवार की रात को उसने अपने बेटे को अस्पताल में भरती किया. डॉक्टर ने प्राथमिक जांच करने के बाद पानी चढ़ाने के लिए कहा. रातभर में आधा बोतल पानी चढ़ा. इसके बाद एक बार भी डॉक्टर झांकने तक नहीं आये. मंगलवार की सुबह को खून की कमी बताते हुए खून का जुगाड़ करने के लिए कहा.
पिता खून जुगाड़ कर जैसे ही अस्पताल पहुंचा. पुत्र की मौत हो गयी. पुत्र की मौत के बाद पिता ने डॉक्टर नम्रता से धक्का मुक्की कर दी. इसके बाद अपना वाहन जुगाड़ कर पुत्र के शव को गांव ले गया.