कुरूमगढ़: एसपी ने ली नक्सली गतिविधि की जानकारी

चैनपुर(गुमला). गुमला एसपी चंदन कुमार झा बुधवार को भाकपा माओवादियों के गढ़ कुरूमगढ़ में घुसे. साथ में एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, प्रशिक्षु डीएसपी गोपाल कुलांडिया, चैनपुर इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थाना प्रभारी मंदीप उरांव थे. उबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए एसपी सबसे पहले कुरूमगढ़ थाना पहुंचे. थाने का निरीक्षण कर थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 1:36 PM
चैनपुर(गुमला). गुमला एसपी चंदन कुमार झा बुधवार को भाकपा माओवादियों के गढ़ कुरूमगढ़ में घुसे. साथ में एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, प्रशिक्षु डीएसपी गोपाल कुलांडिया, चैनपुर इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थाना प्रभारी मंदीप उरांव थे. उबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए एसपी सबसे पहले कुरूमगढ़ थाना पहुंचे.

थाने का निरीक्षण कर थाने में जवानों के रहने, खाने-पीने की सुविधा व अन्य जानकारी प्राप्त किया. केस के संबंध में पूछताछ की. वहीं कुरूमगढ़ व आसपास के इलाके में नक्सली गतिविधि के बारे में पूछा. एसपी ने थाना प्रभारी मंदीप उरांव को नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का निर्देश दिया.

कोई भी बड़ी सूचना पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय गुमला को देने के लिए कहा गया. प्रस्तावित थाना भवन निर्माण स्थल काे भी एसपी ने देखा. स्थानीय लोगों से बात की.

Next Article

Exit mobile version