Loading election data...

थम नहीं रहा है झारखंड में बच्चों की मौत का सिलसिला, गुमला सदर अस्पताल में एक और बच्चे की मौत

।।दुर्जय पासवान।। गुमला: झारखंड में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. राज्य में कई जिलो में सतर्कता बरती जा रही है लेकिन बच्चों की मौत चिंता का विषय है. गुमला सदर अस्पताल में एक ओर बच्चे को मौत हो गयी. एसएनसीयू में शुक्रवार की रात को 18 दिन का बच्चा स्वस्थ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 10:45 AM

।।दुर्जय पासवान।।

गुमला: झारखंड में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. राज्य में कई जिलो में सतर्कता बरती जा रही है लेकिन बच्चों की मौत चिंता का विषय है. गुमला सदर अस्पताल में एक ओर बच्चे को मौत हो गयी. एसएनसीयू में शुक्रवार की रात को 18 दिन का बच्चा स्वस्थ था. मां की गोद में खेला. लेकिन शनिवार की सुबह को जब मां दूध पिलाने गयी तो बच्चा मृत मिला. मां का रो रोकर बुरा हाल है. वह अपने मृत बच्चे को गोद में लिए गांव पहुंची.
जानकारी के अनुसार ढिधौली छापरटोली गांव के अशोक लोहरा की पत्नी ने 18 दिन पहले रास्ते में एक बेटी को जन्म दी थी. परिजनों ने मां व बच्ची को गुमला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची थोड़ा कमजोर थी. उसे एसएनसीयू में रखा गया. 18 दिन तक एसएनसीयू में रखे जाने से बच्ची स्वस्थ हो गयी थी. लेकिन अचानक शुक्रवार की रात को बच्ची की मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पिता ने कहा कि नर्स के भरोसे बच्ची का इलाज चल रहा था. डॉक्टर देखने नहीं आते थे.

Next Article

Exit mobile version