अभियान: डीसी ने ली पेयजल विभाग के अधिकारियों की क्लास, कहा वेतन ले रहे हैं, तो काम भी करें

गुमला: गुमला में जांच के नाम पर शौचालय निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है. इससे गुमला जिला शौचालय निर्माण में पूरे राज्य में पिछड़ गया है. इस समाचार को प्रभात खबर ने दो सितंबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया. समाचार छपने के बाद डीसी ने मामले को गंभीरता से लिया. डीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 12:49 PM
गुमला: गुमला में जांच के नाम पर शौचालय निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है. इससे गुमला जिला शौचालय निर्माण में पूरे राज्य में पिछड़ गया है. इस समाचार को प्रभात खबर ने दो सितंबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया. समाचार छपने के बाद डीसी ने मामले को गंभीरता से लिया. डीसी ने मंगलवार को पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. डीसी ने जांच के नाम पर शौचालय निर्माण बंद करने व इंट्री पर रोक लगाने का कारण पूछा.
डीसी ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद को फटकार लगायी. करीब एक घंटे तक डीसी ने अधिकारियों की क्लास ली. डीसी ने कहा कि सरकार वेतन दे रही है, तो काम करें, नहीं तो मजबूरन मुझे आगे की कार्रवाई करनी होगी. डीसी ने कहा कि दो महीने से शौचालय निर्माण का काम बंद है. अगर कुछ शौचालय बना भी है, तो कंप्यूटर में उसकी इंट्री नहीं की गयी है. इस कारण राज्य में गुमला 22वें स्थान पर शौचालय निर्माण में पहुंच गया है. गुमला जिले में हर काम ठीक हो रहा है, लेकिन आप लोगों की गलती के कारण शौचालय निर्माण में गुमला पीछे हो गया है. डीसी ने कहा कि अगर कहीं कोई समस्या है या त्रुटि है, तो उसकी जांच करायें. लेकिन दो महीने से काम बंद करना यह गलत है. गुमला जिले को ओडीएफ (खुले से शौच मुक्त) बनाना है. जबतक शौचालय नहीं बनेगा, तबतक ओडीएफ कैसे होगा.
भुगतान नहीं होने से मुखिया नाराज :शौचालय निर्माण करा रहे मुखियाओं का पैसा पेयजल विभाग ने रोक दिया है. इससे मुखिया नाराज हैं. जहां शौचालय बन गया है, वहां पैसा भुगतान नहीं हो रहा है. ऊपर से इधर दो महीने से शौचालय निर्माण कार्य भी बंद कर दिया गया है. मुखियाओं ने इसकी शिकायत डीसी श्रवण साय से करते हुए शौचालय निर्माण चालू कराने व बने शौचालय का पैसा दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version