19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मेरी पत्नी को डायन कहता था, इसलिए कर दी हत्या”

गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के केसीपारा गांव निवासी मुकेश गोप उर्फ छोटका गोप (20 वर्ष) की हत्या गांव के ही मोहना बड़ाइक ने सोमवार को कर दी. हत्या के बाद मोहना ने शव को केसीपारा पाकरटोली के समीप बांस झुड़ में फेंक दिया था. ग्रामीण व परिजनों ने बुधवार को मुकेश के शव […]

गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के केसीपारा गांव निवासी मुकेश गोप उर्फ छोटका गोप (20 वर्ष) की हत्या गांव के ही मोहना बड़ाइक ने सोमवार को कर दी. हत्या के बाद मोहना ने शव को केसीपारा पाकरटोली के समीप बांस झुड़ में फेंक दिया था.

ग्रामीण व परिजनों ने बुधवार को मुकेश के शव को खोज निकाला और पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस केसीपारा पकरीटोली पहुंचकर शव को कब्जे में कर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी मोहना बड़ाइक को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने कहा कि मुकेश उसकी पत्नी को डायन कहता था, इसलिए मोहना ने मुकेश की हत्या कर दी. घटना के संबंध में भाई नरेश गोप व चाचा मंगरा गोप ने बताया कि सोमवार की रात आठ बजे मृतक अपने दोस्तों के साथ शराब पीने व खाने गया था. उसके बाद वह नहीं लौटा. काफी खोजबीन की. परंतु उसका कुछ पता नहीं चला. अंत में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से मुकेश को खोजने का निर्णय लिया गया. इसके बाद गांव के ग्रामीणों के सहयोग से मुकेश के शव को खोजा गया.
परिजनों ने बताया कि वह गुजरात में तीन माह किसी कंपनी में काम करता था. एक माह पूर्व वह गांव लौटा था. जहां उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने छानबीन के क्रम में हत्यारा मोहना बड़ाइक को गिरफतार कर लिया है. पुलिस के समक्ष मोहना ने हत्या करने की बात स्वीकार की है. हत्यारा ने बताया कि मृतक उसकी पत्नी को डायन बिसाही का आरोप लगाता था. इसी कारण उसकी हत्या दौली (छोटा धारदार हथियार) से सोमवार की रात कर दी. शव को छिपाने की नियत से केसीपारा पकरीटोली के समीप बांस झुडं में ले जाकर फेंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें