पेट्रोल पंप में तेल भरा रहे थे, पुलिस ने पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को दबोचा

गुमला : सिसई थाना की पुलिस ने शनिवार की रात को लिंगराज पेट्रोल पंप में बाइक पर पेट्रोल भरा रहे पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार की है. इनमें गुमला शहर के लक्ष्मण सिंह व गनु कुमार है. इन दोनों के पास से पीएलएफआई का लेटर पैड व परचा बरामद हुआ है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 5:31 PM

गुमला : सिसई थाना की पुलिस ने शनिवार की रात को लिंगराज पेट्रोल पंप में बाइक पर पेट्रोल भरा रहे पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार की है. इनमें गुमला शहर के लक्ष्मण सिंह व गनु कुमार है.

इन दोनों के पास से पीएलएफआई का लेटर पैड व परचा बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया. लक्ष्मण पहले भी जेल जा चुका है. वह पूर्व में गुमला शहर में बसों को आग के हवाले कर चुका है.

* इस प्रकार दोनों उग्रवादी पकड़ाये

दोनों उग्रवादी शनिवार की रात सात बजे पंप में पेट्रोल भरा रहे थे. इसी बीच सिसई थाना के हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी पहुंच गयी. संदेह होने पर दोनों उग्रवादियों को पकड़ कर तलाशी ली गयी तो पीएलएफआइ का लेटर पेड व परचा मिला. थानेदार अजय ठाकुर ने बताया कि दोनों उग्रवादी किसी से लेवी मांगने के लिए सिसई आया था. परंतु गतिविधि से पूर्व ही पकड़ा गया. लक्ष्मण सिंह पूर्व में जेल जा चुका है. उग्रवादियों को पकड़ने में सअनि काशीनाथ ओझा व पुलिस जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

Next Article

Exit mobile version