गुमला : महिला उत्पीड़न के खिलाफ जेएनडी व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही जिले में महिलाओं पर लगातार हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई करने तथा जिले के लेबर विभाग के पदाधिकारी पर लगे आरोप की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.
धरना- प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जेएनडी के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि गुमला जिला ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड में महिला उत्पीड़न का ग्राफ बढ़ा है. युवतियों से छेड़खानी की बात तो आम है.
आये दिन महिलाओं और युवतियों, यहां तक कि बच्चियां भी अत्याचार का शिकार हो रही है. संध्या भगत ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए महिला समिति आंदोलन करेगी. धरना-प्रदर्शन में आदित्य सिंह, कामेश्वर तिवारी, देवलाल लोहरा, पुनई उरांव, मुखदेव सिंह, मालती देवी, सुनीता कुमारी, वहीदा खातून, देवमैन देवी, जमीला खातून, तसरीन खातून, मोती देवी व पूनम देवी सहित कई लोग शामिल थे.