13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : छात्र की हत्या के बाद हत्यारे ने दाहिना हाथ काटा, ग्रामीणों ने स्कूल का किया घेराव

दुर्जय पासवान, गुमला रायडीह प्रखंड के जय किसान हाई स्कूल मांझाटोली के आठवीं कक्षा के अपह्रत छात्र पुनीत सिंह (12) की अपराधियों ने हत्या कर दी. चार सितंबर से पुनीत गायब था. बुधवार को उसका शव कुकुरसेप्टा जंगल के नाला से मिला है. शव बुरी तरह सड़ गया है. चेहरा पहचान नहीं आ रहा है. […]

दुर्जय पासवान, गुमला

रायडीह प्रखंड के जय किसान हाई स्कूल मांझाटोली के आठवीं कक्षा के अपह्रत छात्र पुनीत सिंह (12) की अपराधियों ने हत्या कर दी. चार सितंबर से पुनीत गायब था. बुधवार को उसका शव कुकुरसेप्टा जंगल के नाला से मिला है. शव बुरी तरह सड़ गया है. चेहरा पहचान नहीं आ रहा है. छात्र का दाहिना हाथ गायब है. पुलिस को आशंका है. अपराधियों ने हत्या के बाद हाथ काट दिया होगा या फिर जंगली जानवर हाथ को खा गये हैं.

इधर, शव मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये हैं. ग्रामीण शव को लेकर मांझाटोली हाई स्कूल पहुंचे और स्कूल का घेराव किया. ग्रामीण महिलाएं पारंपरिक हथियार से लैस हैं. परिजन व ग्रामीण इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि छात्र पुनीत की हत्या कर दी गयी और स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है.

पुनीत एकलौता बेटा था

पुनीत रायडीह थाना के सिपरिंगा गांव निवासी मालू सिंह का बेटा है. मालू पेशे से किसान है. पुनीत एकलौता बेटा था. गरीब किसान होने के बावजूद मालू अपने बेटे को अच्छे स्कूल में पढ़ा रहा था. ताकि उसका बेटा पढ़ लिखकर कुछ बन सके. शव देखने के बाद मालू बेहोश हो गया.

स्कूल से गायब हुआ था

बताया जा रहा है कि पुनीत चार सितंबर को रोजाना की तरह स्कूल के लिए निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा रिश्तेदार व सगे संबंधियों को इसकी जानकारी ली गयी. परंतु कुछ पता नहीं चला. इसके बाद शुक्रवार को रायडीह थाना में लापता छात्र की सूचना दी गयी थी.

दोस्तों से कर रही पूछताछ

घटना की सूचना पर एसआई फागू राम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुनीत की हत्या किसने व क्यों की है. पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. हालांकि पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुनीत के कुछ दोस्तों से पूछताछ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें