नहीं आयी गुमला की पारी, 40 मामले लंबित

गुमला : मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में गुमला जिला की बारी नहीं आयी. इस कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल गुमला जिला के 40 मामलों की समीक्षा नहीं कर पाये. प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य के विभिन्न जिलों से एक-एक मामले की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 11:27 AM
गुमला : मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में गुमला जिला की बारी नहीं आयी. इस कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल गुमला जिला के 40 मामलों की समीक्षा नहीं कर पाये.

प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य के विभिन्न जिलों से एक-एक मामले की समीक्षा होती है, लेकिन इस बार सचिव गुमला के किसी भी मामले की समीक्षा नहीं की. वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रात: 10 बजे से शुरू हो गया था, जिसमें मुख्यमंत्री जनसंवाद के जिले से नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी विजय वर्मा, एलआरडीसी अंजना दास, सिविल सर्जन डॉ जेपी सांगा, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, सदर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, नगर परिषद के इइ रामाशंकर राम व सदर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. लगभग डेढ़ घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस में बैठने के बाद भी जिले की बारी नहीं आयी. वहीं राज्य के अन्य 12 जिलों की बारी आयी, जिसमें सचिव ने मामलों की समीक्षा करते हुए अगले मंगलवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version