माओवादियों ने दी चेतावनी

घाघरा : माओवादियों ने घाघरा स्थित होटल ज्योति के सामने व ईटकिरी स्थित एक पेड़ पर बैनर लगा कर मतदान कर्मियों को सशस्त्र बलों के साथ बूथ पर न जाने की चेतावनी दी है. बैनर में अंकित है कि हमारी लड़ाई अपने देशवासियों से नहीं, बल्कि साम्राज्यवाद, सामंतवाद, दलाल, नौकरशाह व पूंजीपति से है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 7:30 AM

घाघरा : माओवादियों ने घाघरा स्थित होटल ज्योति के सामने व ईटकिरी स्थित एक पेड़ पर बैनर लगा कर मतदान कर्मियों को सशस्त्र बलों के साथ बूथ पर न जाने की चेतावनी दी है. बैनर में अंकित है कि हमारी लड़ाई अपने देशवासियों से नहीं, बल्कि साम्राज्यवाद, सामंतवाद, दलाल, नौकरशाह व पूंजीपति से है और सशस्त्र बल उन्हीं को सुरक्षा प्रदान करने हेतु हमारा दमन करते हैं. इसलिए सशस्त्र बल हमारे निशाने पर हमेशा होते हैं. पुलिस बल के साथ जाते समय किसी तरह से अनहोनी होने पर उसकी जिम्मेवार आप खुद होंगे. माओवादियों द्वारा बैनर बाजी होने से मतदान कर्मियों में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version