गुमला के 12 बूथ नये भवन में शिफ्ट

गुमला : गुमला जिला के 12 बूथों को नये भवन में शिफ्ट किया गया है. पहले ये सभी बूथ जजर्र भवन में थे. जिससे मतदान करने में परेशानी हो रही थी. इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से इन बूथों को नये भवन में शिफ्ट किया गया है. बदले गये बूथों में बूथ नंबर 215 सामुदायिक भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 7:31 AM

गुमला : गुमला जिला के 12 बूथों को नये भवन में शिफ्ट किया गया है. पहले ये सभी बूथ जजर्र भवन में थे. जिससे मतदान करने में परेशानी हो रही थी. इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से इन बूथों को नये भवन में शिफ्ट किया गया है. बदले गये बूथों में बूथ नंबर 215 सामुदायिक भवन आरया को मध्य विद्यालय आरया में, बूथ नंबर 17 उत्क्रमित मवि दीना को प्रामवि दीना में, बूथ नंबर 42 पंचायत भवन लावाबार को उत्क्रमित मवि लावाबार में, बूथ नंबर 64 सामुदायिक भवन सिकरी पगुरा को नवप्राथमिक विद्यालय पगुरा में, बूथ नंबर 92 प्रावि तिलवरी को राउमवि परहाटोली में, बूथ नंबर 107 प्रावि तिलवारी को आंगनबाड़ी केंद्र तिलवारी में, बूथ नंबर 112 आंगनबाड़ी केंद्र अंकुरी को उत्क्रमित मवि अंकुरी में, बूथ नंबर 206 सामुदायिक भवन तुरियाडीह को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तुरियाडीह में, बूथ नंबर 108 सामुदायिक भवन नौनी को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौनी में, बूथ नंबर 244 लुथेरान प्रावि अरंगी को पंचायत भवन अरंगी में, बूथ नंबर 245 प्राथमिक विद्यालय उत्तरी भगत को पंचायत भवन उत्तरी भाग में स्थानांतरित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version