अपराध: पति-पत्नी के विवाद में दो साल की मासूम की गयी जान, दो साल की मासूम बेटी को मार डाला
चैनपुर(गुमला): चैनपुर थाना स्थित डहुडड़गांव हरीटोली गांव में एक पिता ने क्रूरता की हद पार कर दी. पति विष्णु रौतिया का पत्नी तेरेसा तिग्गा से विवाद था. गुस्सा में विष्णु ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों के बीच फेंक दिया. घटना गुरुवार की है. पुलिस को […]
चैनपुर(गुमला): चैनपुर थाना स्थित डहुडड़गांव हरीटोली गांव में एक पिता ने क्रूरता की हद पार कर दी. पति विष्णु रौतिया का पत्नी तेरेसा तिग्गा से विवाद था. गुस्सा में विष्णु ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों के बीच फेंक दिया. घटना गुरुवार की है. पुलिस को रविवार को मासूम की हत्या की सूचना मिली, फिर शव को कब्जे में लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है.
इस प्रकार घटी घटना :जानकारी के अनुसार, विष्णु रौतिया ट्रैक्टर चालक है. उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. गुरुवार को ट्रैक्टर चलाने के बाद विष्णु घर लौटा और घर में पत्नी तेरेसा से खाना मांगा. खाना देने में देर होने पर विष्णु अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा और उसकी पिटाई कर दी. पत्नी को पीटने के बाद दो वर्षीय मासूम बेटी को उसकी मां से छीन लिया और घर से निकल कर चला गया. पत्नी का गुस्सा उसने बेटी पर उतारा. पीट-पीट कर बेटी की हत्या कर दी.
पत्नी तेरेसा किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए मायके सिलफरी गावं चली गयी. उसने पूरी घटना की जानकारी अपने पिता पीटर तिग्गा को दी. रविवार की सुबह को तेरेसा अपने पिता के साथ घर पहुंची और पति से अपनी बेटी को मांगा. इसपर विष्णु अपनी बेटी को रांची अपने रिश्तेदार के घर में पहुंचाने की बात कही. लेकिन मां को अपनी बेटी की हत्या की आशंका थी. उसने बेटी की खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. अंत में तेरेसा ने पुलिस को मौखिक सूचना दी. पुलिस गांव के कुछ लोगों पर दबाव बनाया. इसके बाद आरोपी विष्णु को पकड़ा. विष्णु से पूछताछ में उसने बेटी की हत्या की बात कबूल करते हुए शव को झाड़ियों के बीच फेंकने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने झाड़ियों से शव बरामद किया.
आरोपी पिता विष्णु ने कहा : मैंने जान बूझकर अपनी बेटी को नहीं मारा है. जब मैं अपनी पत्नी को लाठी से मार रहा था, तभी मेरी बेटी को चोट लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मैं डर गया. मेरी बेटी के मरने का भी गम था, इसलिए मैंने बेटी के शव को छिपाने के मकसद से झाड़ियों में रखा था.
मां तेरेसा तिग्गा ने कहा : मेरी मासूम बेटी की हत्या मेरे ही पति ने की है. मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी. उसने मेरे जीने का सहारा छीन लिया है.
थानेदार ने कहा : चैनपुर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने कहा कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. विष्णु गुस्से में अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. पूरे मामले की तहकीकात चल रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विष्णु की पत्नी तेरेसा ने अपने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दायर किया है.