भाईचारे के साथ दोनों पर्व मनाने का निर्णय
जलडेगा: थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख बालमुनी लुगून ने की. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाने व बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की गयी. समय पर प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाले जाने की बात कही […]
जलडेगा: थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख बालमुनी लुगून ने की. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाने व बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की गयी.
समय पर प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाले जाने की बात कही गयी. मौके पर थाना प्रभारी सामुएल लिंडा, मुखिया शिशिर डांग, जसवंत साहू, महेश साव, सुभाष साहू, एरेनियुस लुगून, कृष्णा सिंह, हेमशरण सिंह, रामावतार अग्रवाल, दिलेश्वर साहू, मोतीलाल ओहदार, भोला साहू, चतुर बड़ाइक, अमित गोयल, मो मुस्तफा, जयंती देवी व महेश्वर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.