अपराध: पहले दोनों ने बैठ कर शराब पी, फिर नेम्हस ने अगस्तु को मार डाला, नशे में धुत्त दोस्त ने ली दोस्त की जान

गुमला: चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना स्थित पीपी बामदा गांव निवासी अगस्तु उरांव (45) की उसके ही दोस्त नेम्हस खाखा ने लाठी से मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद नेम्हस फरार है. घटना मंगलवार की रात की है. पुलिस ने बुधवार को शव बरामद कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 1:20 PM
गुमला: चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना स्थित पीपी बामदा गांव निवासी अगस्तु उरांव (45) की उसके ही दोस्त नेम्हस खाखा ने लाठी से मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद नेम्हस फरार है. घटना मंगलवार की रात की है. पुलिस ने बुधवार को शव बरामद कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा. पीपी बामदा गांव घोर नक्सल प्रभावित इलाका है.

इस कारण शव बरामद करने में पुलिस को समय लगा. घटना के संबंध में मृतक के बड़े बेटे छोटू उरांव ने बताया कि मंगलवार को उसका पिता अगस्तु गांव के ही नेम्हस खाखा के साथ शराब पीने गया था. दोनों ने साथ में शराब पिया. इसके बाद नेम्हस ने पैसे की लालच में लाठी से मार कर अगस्तु की हत्या कर दी और शव को एतवा उरांव के घर के समीप फेंक दिया.

बेटे ने बताया कि उसका पिता अगस्तु दूसरे राज्य में मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले वह पैसा कमा कर घर लौटा था. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि छोटू की मां का पहले ही निधन हो गया है. पिता अगस्तु मजदूरी कर अपने तीन बच्चों की परवरिश कर रहा था. अगस्तु की मौत के बाद अब बच्चों की परवरिश कैसे होगी, यही चिंता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version