विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक, पर्यटन स्थलों पर लगेंगे मार्ग सूचक पट
गुमला : पर्यटन स्थलों पर मार्ग सूचक पट लगाने को कहा. जिला स्तरीय पर्यटन संवर्द्धन समिति गुमला की बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त श्रवण साय ने की. उन्होंने बताया कि गत 16 सितंबर से पर्यटन स्वच्छता पखवारा शुरू हुआ है, जो 30 सितंबर तक चलेगा. 30 सितंबर तक जिला के […]
पेयजल की उपयुक्त व्यवस्था, नियमित साफ-सफाई एवं कूड़े-कचरा का प्रबंधन करें. पर्यटन स्थलों पर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने से संबंधित सूचना पट लगायें. पर्यटन स्थलों पर मार्ग सूचक पट लगाने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि निजी होटलों एवं सरकारी विश्रामागार-सर्किट हाउस आदि जगहों पर भी पर्यटन से संबंधित फोटोग्राफ्स लगायें.
वहीं विशेष प्रमंडल द्वारा बिरसा एग्रो पार्क में वर्ष 2012-13 की स्वीकृत रंगाई-पोताई का कार्य अबतक नहीं करने पर नाराजगी जतायी और 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिला के पर्यटन स्थलों से संबंधित वेबसाइट का निर्माण अनुभवी वेब डिजाइनर से करा कर एक माह के अंदर लांच करने को निर्देश दिया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, सैबू साहू, प्रतिमा देवी व सतीश प्रसाद सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व विधायक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.