देश की रक्षा के लिए नारी शक्ति जागे : लालचंद

गुमला: दशहरा के अवसर पर दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की ओर से अस्त्र-शस्त्र पूजन सह शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गयी. डीएसपी रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अस्त्र-शस्त्र पूजन के बाद दुर्गा वाहिनी के बैनरत ले मातृशक्ति ने विशाल शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा स्कूल परिसर शुरू होकर एसएस हाई स्कूल रोड होती हुई मेन रोड, टावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 10:41 AM
गुमला: दशहरा के अवसर पर दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की ओर से अस्त्र-शस्त्र पूजन सह शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गयी. डीएसपी रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अस्त्र-शस्त्र पूजन के बाद दुर्गा वाहिनी के बैनरत ले मातृशक्ति ने विशाल शोभायात्रा निकाली.

शोभायात्रा स्कूल परिसर शुरू होकर एसएस हाई स्कूल रोड होती हुई मेन रोड, टावर चौक, पटेल चौक, जशपुर रोड व डीएसपी रोड होकर पुन: सशिमं पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा में विश्व हिंदू परिषद के संघ सह सचालक लालचंद अग्रवाल ने कहा कि अभी के समय में देश की रक्षा के लिए नारी शक्ति को जागना होगा. सभी को संगठित होकर देश की रक्षा का संकल्प लेने की जरूरत है.

कहा: नारी के बिना समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. दुर्गा वाहिनी का संदेश घर-घर पहुंचाना होगा, तभी हमारा देश व समाज का विकास संभव है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष किशुन उरांव ने की. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शैल मिश्र, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर, संगठन मंत्री कन्हैया कुमार, संयोजिका अनुराधा देवी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, शीला त्रिपाठी, अनिता उरांव, खुशबू कुमारी, कुंती देवी व संगीता देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version