सात अक्तूबर को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच जेएससीए स्टेडियम में मैच होगा
खिलाड़ियों की सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक, सुरक्षा कड़ी होगी
दुर्जय पासवान
गुमला : भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच सात अक्तूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच की पूरी तैयारी कर ली गयी है. भारत व ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी चार अक्तूबर को रांची पहुंचेंगे और चार व पांच अक्टूबर को मैच का अभ्यास करेंगे. टिकटों की बिक्री तीन व चार अक्तूबर को होगी. खिलाड़ियों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर एडीजे ऑपरेशन आरके मल्लिक की अध्यक्षता में जेएससीए के पदाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की रांची में बैठक हुई है. सुरक्षा पर विशेष चर्चा हुई. मैच के लिए सबसे कम मूल्य का टिकट नौ सौ रुपये का है. वहीं सबसे महंगा टिकट पांच हजार रुपये का है. यह जानकारी जेएससीए झारखंड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्य भारत पहुंच गये हैं. वहीं खिलाड़ी चार अक्तूबर को रांची पहुंचेंगे. खिलाड़ियों व मैच के दौरान स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा रहेगी. मैच के सफल आयोजन के लिए जो तैयारी करनी थी. वह पूरी कर ली गयी है. टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गयी है.
हर जिला में क्रिकेट स्टेडियम बनेगा
अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि रांची में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होने से झारखंड व बिहार के खिलाड़ी उत्साहित हैं. झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी क्रिकेट खेल में अपना मुकाम बनाये. इसके लिए हर जिले में स्टेडियम बनाने की योजना है. इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है. जिले में बनने वाले स्टेडियम में राज्य स्तर के मैच का आयोजन किया जायेगा.
टिकटों के दाम इस प्रकार हैं
कम मूल्य का टिकट नौ सौ रुपये का है. वहीं सबसे महंगा टिकट पांच हजार रुपये का है. इसके अलावा 1000, 1100, 1300, 1800, 2500, 4500 रुपये के मूल्य का टिकट के दाम है.