ऐतिहािसक धरोहर नवरत्नगढ़ का नहीं हुआ विकास, राशि वापस

गुमला: रांची व गुमला मार्ग पर स्थित सिसई प्रखंड के नगर गांव में ऐतिहासिक धरोहर नवरत्नगढ़ है. यह मुगल साम्राज्य के समय बना था. राजा दुर्जनशाल ने मुगलों से बचने के लिए इसे बनवाया था. नवरत्नगढ़ की विशेषता व ऐतिहासिक धरोहर के कारण इसे वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल किया गया है, लेकिन वर्तमान में इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 12:07 PM
गुमला: रांची व गुमला मार्ग पर स्थित सिसई प्रखंड के नगर गांव में ऐतिहासिक धरोहर नवरत्नगढ़ है. यह मुगल साम्राज्य के समय बना था. राजा दुर्जनशाल ने मुगलों से बचने के लिए इसे बनवाया था. नवरत्नगढ़ की विशेषता व ऐतिहासिक धरोहर के कारण इसे वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल किया गया है, लेकिन वर्तमान में इसके विकास पर ग्रहण लग गया है.

नवरत्नगढ़ के इतिहास के संरक्षण व विकास के लिए प्राप्त दो करोड़ 75 लाख रुपये गुमला जिला ने सरकार को वापस कर दिया है, क्योंकि पुरातात्विक विभाग ने अपने स्तर से नवरत्नगढ़ के विकास का जिम्मा लिया है. जिस कारण सरकार से प्राप्त पैसा को गुमला प्रशासन को वापस करना पड़ा. इस कारण नवरत्नगढ़ का विकास नहीं हो सका और इसका इतिहास विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है.

हालांकि पुरातात्विक विभाग के लोग कई चरणों में नवरत्नगढ़ का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इसके धरोहर को कैसे सुरक्षित रखा जाये, इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version