गुमला : फुटबॉल मैच देखने गये युवक की पत्थर से कूच कर हत्या
गुमला : गुमला सदर थाना के बसुआ डीपाटोली निवासी रामू उरांव (30 वर्ष) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच कर दी. उसके चेहरे को बुरी कूचा गया है. अपराधियों ने रामू की हत्या करने के बाद उसके शव को डीपाटोली नहर में फेंक दिया था. गुमला पुलिस ने बसुआ से फोरी जाने वाली […]
गुमला : गुमला सदर थाना के बसुआ डीपाटोली निवासी रामू उरांव (30 वर्ष) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच कर दी. उसके चेहरे को बुरी कूचा गया है. अपराधियों ने रामू की हत्या करने के बाद उसके शव को डीपाटोली नहर में फेंक दिया था.
गुमला पुलिस ने बसुआ से फोरी जाने वाली सड़क स्थित डीपाटोली नहर से मंगलवार को शव बरामद किया. शव की शिनाख्त उसके भाई बिंदेश्वर उरांव ने की. पुलिस ने शव को कब्जे में कर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. घटना के संबंध में बिंदेश्वर ने बताया कि 30 सितंबर को रामू सुबह आठ बजे डुमरटोली में फुटबॉल मैच देखने जाने की बात कहकर निकला था. उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी.
लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह को डीपाटोली नहर में शव को होने की सूचना मिलने पर परिजन डीपाटोली नहर पहुंचे. जहां पुलिस की उपस्थिति में शव की शिनाख्त हुई. इधर, पुलिस अधिकारी के अनुसार युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. जबकि परिजन कहते हैं कि किसी से रामू का कोई प्रेम प्रसंग नहीं था.