हम सभी को एक-दूसरे के धर्म को सम्मान देना चाहिए. मजदूर नेता ने सभी मुसलिम धर्मावलंबियों को पर्व की बधाई दी. विशिष्ट अतिथि डीएसपी ने कहा कि मुहर्रम भाइचारे का संदेश देता है. इसे मिल जुल कर मनाने की जरूरत है.
उन्होंने मुहर्रम की बधाई दी. मौके पर सरफराज मियां, चांद खान, सोनू खान, गोल्डेन खान, सरफराज अंसारी, बबलू रजक, महमूद खान, शकील खान, शाहिद अंसारी, मुन्ना पंगा, खालिद, जिम्मी व मोहम्मद जनरल सहित बड़ी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी मौजूद थे.